पीएम मोदी ने मोहम्मद मुइज को मालदीव के नए राष्ट्रपति चुने जाने पर दी बधाई

पीएम मोदी ने बधाई संदेश देते हुए एक्स पर लिखा,"मालदीव के राष्ट्रपति के रूप में चुने जाने पर मोहम्मद मुइज को बधाई और शुभकामनाएं. भारत मालदीव के साथ द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने और हिंद महासागर क्षेत्र में हमारे समग्र सहयोग को बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है."

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
पीएम मोदी (फाइल फोटो)

मालदीव के राष्ट्रपति चुनाव में मोहम्मद मुइज ने जीत हासिल की है. उनकी इस जीत पर पीएम मोदी ने भी उन्हें बधाई दी है. पीएम मोदी ने बधाई संदेश देते हुए एक्स पर लिखा,"मालदीव के राष्ट्रपति के रूप में चुने जाने पर मोहम्मद मुइज को बधाई और शुभकामनाएं. भारत मालदीव के साथ द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने और हिंद महासागर क्षेत्र में हमारे समग्र सहयोग को बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है."

प्रोग्रेसिव पार्टी ऑफ मालदीव (पीपीएम) के उम्मीदवार मुइज ने इब्राहिम मोहम्मद सोलिह को हराया. मुइज को चीन का समर्थक माना जाता है. इसके साथ ही उनका चीन के साथ मजबूत संबंधों पर जोर है. राष्ट्रपति चुनाव में जीत के दर्ज करने के बाद मुइज ने एक बयान में उनका समर्थन करने वाले सभी लोगों को धन्यवाद दिया. मालदीव के चुनाव कानून के अंतर्गत राष्ट्रपति को सीधे जनता द्वारा सार्वभौमिक और गुप्त मताधिकार द्वारा पांच साल के कार्यकाल के लिए चुना जाता है.

Advertisement

राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान प्रणाली बहुमत प्राप्त पद्धति वाला प्रत्यक्ष चुनाव है, जिसमें जनता एक उम्मीदवार को अपना मत देती है और जिसे सबसे ज्यादा वोट मिलते हैं वहीं चुनाव जीतता है. जीतने वाले उम्मीदवार को एक या उससे ज्यादा चरणों में डाले गए कुल मतों का न्यूनतम 50 प्रतिशत हासिल करना होता है. मालदीव के चुनाव आयोग में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और तीन अन्य आयुक्त शामिल हैं.

Advertisement

ये भी पढ़ें : "गांधी जी का संदेश बहुत जटिल है,लेकिन इसका सार...": अमेरिका में विदेश मंत्री एस जयशंकर

Advertisement

ये भी पढ़ें : "पहले खरीदा पेट्रोल-लाइटर, फिर शाहीनबाग के लड़के ने केरल ट्रेन में लगाई आग": NIA ने दायर की चार्जशीट

Advertisement
Featured Video Of The Day
Waqf Board Amendment Bill Update: सरकार किसी भी धार्मिक काम में...Kiren Rijiju ने क्या-क्या बताया?
Topics mentioned in this article