- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पांच देशों की यात्रा के अंतिम चरण में नामीबिया पहुंचे, जहां उनका पारंपरिक डांस के साथ भव्य स्वागत किया गया.
- मोदी ने नामीबियाई पारंपरिक ढोलक बजाकर स्थानीय संस्कृति का सम्मान किया और राष्ट्रपति नेटुम्बो नंदी-नदैतवा से द्विपक्षीय वार्ता करेंगे.
- यह प्रधानमंत्री मोदी की नामीबिया की पहली यात्रा और भारत के किसी प्रधानमंत्री की तीसरी यात्रा है, जो दोनों देशों के संबंधों को मजबूत करती है.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पांच देशों की अपनी यात्रा के अंतिम चरण में बुधवार, 9 जुलाई को नामीबिया पहुंचे. यहां पीएम मोदी का पारंपरिक डांस के साथ भव्य स्वागत हुआ. प्रधानमंत्री भी खुद को रोक नहीं पाए और उन्होंने खुद नामीबियाई पारंपरिक ढोलक भी बजाया. नामीबियाई राष्ट्रपति नेटुम्बो नंदी-नदैतवा के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे. यह प्रधानमंत्री मोदी की नामीबिया की पहली और भारत से किसी प्रधानमंत्री की तीसरी यात्रा है.
विदेश मंत्रालय ने मोदी की घाना, त्रिनिदाद एवं टोबैगो, अर्जेंटीना, ब्राजील और नामीबिया की पांच देशों की यात्रा से पहले एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया था कि मोदी राष्ट्रपति नंदी-नदैतवा के निमंत्रण पर नामीबिया की यात्रा कर रहे हैं. प्रधानमंत्री मोदी अपनी यात्रा के दौरान राष्ट्रपति नंदी-नदैतवा के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे. प्रधानमंत्री नामीबिया के संस्थापक जनक एवं प्रथम राष्ट्रपति दिवंगत डॉ. सैम नुजोमा को भी श्रद्धांजलि देंगे.
उनके नामीबिया की संसद को संबोधित करने की भी उम्मीद है. विदेश मंत्रालय ने कहा था कि प्रधानमंत्री की यह यात्रा नामीबिया के साथ भारत के बहुआयामी और गहरे ऐतिहासिक संबंधों को दर्शाती है.
यात्रा का अंतिम पड़ाव है नामीबिया
पीएम मोदी ब्राजील की अपनी दो दिवसीय राजकीय यात्रा के समापन के बाद नामीबिया पहुंचे हैं. ब्राजील में उन्होंने रियो डी जनेरियो में 17वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भाग लिया और ब्रासीलिया में राष्ट्रपति लुइज इनासियो लूला दा सिल्वा के साथ द्विपक्षीय वार्ता की. ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज इनासियो लूला दा सिल्वा के निमंत्रण पर पीएम मोदी ब्राजील की राजकीय यात्रा पर थे.
ब्राजील की अपनी यात्रा के दौरान, पीएम मोदी ने ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के मौके पर कई विश्व नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठकें भी कीं. पीएम मोदी ने पूरे दौरे के दौरान राष्ट्रपति लूला और ब्राजील के लोगों को उनकी दयालुता के लिए धन्यवाद दिया. एक्स पर एक पोस्ट में, पीएम मोदी ने कहा, "मैं अपने अच्छे दोस्त, राष्ट्रपति लूला, सरकार और ब्राजील के अद्भुत लोगों को इस यात्रा के माध्यम से उनकी दयालुता के लिए धन्यवाद देता हूं. पिछले कुछ दिनों में, मैंने रियो डी जनेरियो में ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भाग लिया और ब्रासीलिया में राष्ट्रपति लूला के साथ द्विपक्षीय वार्ता की."
राष्ट्रपति लूला द्वारा पीएम मोदी को ब्राजील के सर्वोच्च नागरिक सम्मान, 'द ग्रैंड कॉलर ऑफ द नेशनल ऑर्डर ऑफ द सदर्न क्रॉस' से भी सम्मानित किया गया.
नामीबिया प्रधानमंत्री की पांच देशों की यात्रा का अंतिम पड़ाव है, जिसमें इससे पहले घाना, त्रिनिदाद और टोबैगो, अर्जेंटीना और ब्राजील की यात्रा शामिल थी.