PM Modi और रूसी राष्ट्रपति Putin के बीच होगी बैठक : इन मुद्दों पर होनी है बात

भारत (India) और रूस (Russia) के बीच रणनीतिक स्थिरता, एशिया पैसिफिक क्षेत्र के हालात, और बड़े बहुपक्षीय फॉर्मेटों जैसे संयुक्त राष्ट्र (UN), जी20 और एससीओ (SCO) में सहयोग को लेकर चर्चा होनी है.  

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
SCO शिखर सम्मेलन में शामिल होने उज़बेकिसतान पहुंचेंगे मोदी और पुतिन (File Photo)

रूसी संसद ने बताया है कि रूस (Russia) के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन (Vladimir Putin) और भारत (India) के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) शुक्रवार को उज़बेकिस्तान में मिलने वाले हैं. इस दौरान आपसी व्यापार और भारतीय बाजार के रूसी उर्वरकों से "भर जाने" के मुद्दों पर बातचीत होगी. यह बैठक शंघाई सहयोग संगठन (SCO) की बैठक से हट कर होगी.  समाचार एजेंसी रॉयटर्स के अनुसार, मीडिया को मीटिंग से जुड़ी सामग्री दी गई जिसमें कहा गया कि, " इस बैठक के दौरान भारतीय बाजार के रूसी उर्वरकों से "भर जाने" और द्विपक्षीय खाद्य सामग्री की सप्लाई को लेकर चर्चा की योजना है."  

दोनों नेताओं के बीच रणनीतिक स्थिरता, एशिया पैसिफिक क्षेत्र के हालात, संयुक्त राष्ट्र और जी20 के फ्रेमवर्क में द्विपक्षीय सहयोग को लेकर भी बातचीत होने की संभावना है.  

पीटीआई के अनुसार, रूसी समाचार एजेंसी तास ने राष्ट्रपति के सहायक यूरी यूशाकोव के हवाले से बताया कि अंतरराष्ट्रीय एजेंडा को लेकर भी प्रधानमंत्री मोदीके साथ बातचीत होनी है. भारत और रूस रणनीतिक स्थिरता, एशिया पैसिफिक क्षेत्र के हालात, और बड़े बहुपक्षीय फॉर्मेटों जैसे संयुक्त राष्ट्र, जी20 और एससीओ में सहयोग को लेकर भी चर्चा होनी है." 

Advertisement

यूशाकोव ने मंगलवार को पत्रकारों को बताया कि, " यह खास तौर से अहम है क्योंकि भारत दिसंबर में यूएन सिक्योरिटी काउंसिल की अध्यक्षता करेगा और साल 2023 में भारत SCO का अध्यक्ष होगा साथ ही G20 की अध्यक्षता भी करेगा." 

Advertisement

हालांकि विदेश मंत्रालय ने अभी तक प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति पुतिन के बीच बैठक की पुष्टि नहीं की है. 

रूस के साथ भारत के संबंध जगजाहिर हैं. रूस यूक्रेन युद्ध के बीच रूस भारत को रियायती दरों पर तेल दे रहा है. आगे भी और रियायतों की बात है. रूस यूक्रेन युद्ध को लेकर भारत ने अभी तक तटस्थ की भूमिका निभाई है.

Advertisement

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यूक्रेन और रूस के राष्ट्रपतियों के साथ कई दौर की फोन पर बातचीत हुई और भारत लगातार शांति के ज़रिए समस्या का समाधान की अपील कर रहा है. अगर रूस के साथ भारत की द्विपक्षीय बातचीत होती है तो दोनों देशों के बीच यही तालमेल देखने को मिल सकता है.  

Advertisement
Featured Video Of The Day
TG से पूछें, 50,000 रुपये के अंदर Best New Smartphone? | Gadgets 360 With Technical Guruji