कजाकिस्तान में लैंडिंग के दौरान एक यात्री विमान क्रैश हो गया. इस घटना में 38 लोगों की मौत हो गई. विमान कजाकिस्तान के अकातू एयरपोर्ट पर क्रैश हुआ. विमान में कुल 62 यात्री और पांच क्रू मेंबर मौजूद थे. हादसा किस वजह से हुआ है इसकी जांच जारी है. वहीं विमान में बैठे 28 यात्री करिश्माई तरीके से बच गए.
आखिर आकूत एयरपोर्ट पर हुआ क्या
- अजरबैजान एयलाइंस का ये विमान आकूत एयरपोर्ट पर लैंड कर रहा था
- लैंडिंग के दौरान ही ये हादसा हुआ
- ये विमान बाकू से रूस के लिए जा रहा था
- घटना के समय इस विमान में 62 यात्री समते 5 क्रू मेंबर सवार थे
इस विमान क्रैश का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें विमान लैंड करते समय क्रैश होता दिख रहा है. लैंडिंग के दौरान क्रैश होने के बाद वहां आग का बहुत बड़ा गुबार भी उठता हुआ दिख रहा है. यह प्लेन अजरबैजान एयरलाइंस का बताया जा रहा है. कहा जा रहा है कि बाकू से रूस से जा रहा था ये विमान. ये हादसा किस वजह से हुआ है इसकी अब जांच की जा रही है.
अजरबैजान एयरलाइंस ने इस हादसे को लेकर कहा कि जो विमान क्रैश हुआ है वो एंबरेयर 190 एयरक्राफ्ट था. इसका नंबर था J2-8243 था. बाकू से रूस के ग्रॉन्जी रूट जा रहे इस विमान को इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी. इसी लैंडिंग के प्रयास के दौरान ये विमान क्रैश हो गया.