50 से ज़्यादा कुत्ते ले जा रहा विमान हुआ क्रैश, US में गोल्फ कोर्स पर घिसटता चला गया

विमान दुर्घटना में घायल कुत्तों का इलाज करवाया जा रहा है. कुत्तों को आने वाले दिनों में एडॉप्शन के लिए भी दिया जाएगा.  

विज्ञापन
Read Time: 14 mins
विमान दुर्घटना में बचे कुत्तों की देख-भाल गैर-सरकारी संस्था ह्यूमेन एनिमल रेस्क्यू सोसायटी कर रही है

अमेरिका (US) के विस्कॉन्सिंन में 3 लोगों और 53 कुत्तों को ले जा रहा एक विमान लैंड करते हुए क्रैश हो गया. कंसास सिटी स्टार के मुताबिक, स्थान शेरिफ दफ्तर को सुबह करीब 9 बजे कॉल मिली. यह डबल इंजन का छोटा विमान, पश्चिमी लेक गोल्फ कोर्स में औंधा हो कर गिरा और कुछ दूर घिसटता चला गया. आउटलेट ने शेरिफ दफ्तर के हवाले से कहा कि "विमान को बुरी तरह से नुकसान पहुंचा" . विमान में मौजूद कुत्तों को शेल्टर में ले जाया गया. इस घटना के दौरान विमान ने रुकने से पहले कुछ पेड़ों को भी उखाड़ दिया. कंसास सिटी स्टार की रिपोर्ट के अनुसार, विमान के मलबे से करीब 300 गैलन का ईंधन भी बह गया.    

लेक कंट्री के फायर एंड रेस्क्यू, डिपार्टमेंट के असिस्टेंट चीफ ने अलास्का के न्यूज़ सोर्स ने बताया, "यह एक बहुत बुरी लैंडिंग थी जहां विमान पेड़ों से गुज़रा. विमान का डैना एयरक्राफ्ट से टूट गया था और फिर विमान सैकड़ों फीट आगे जाकर रुका."

गैर-सरकारी संस्था- ह्यूमेन एनिमल रेस्क्यू सोसायटी के लोग गोल्फ कोर्स पहुंचे और उन्होंने विमान के कुत्तों को निकाला, उन्होंने कुछ सोशल मीडिया मंचों पर कुत्तों के लिए डोनेशन की भी मांग की.  

Advertisement

घायल कुत्तों का इलाज करवाया गया, उन्होंने कहा कि इन कुत्तों को आने वाले दिनों में एडॉप्शन के लिए दिया जाएगा.  

Advertisement

फेडरल एविएशन असोसिएशन और नेशनल ट्रांसपोर्टेशन सेफ्टी बोर्ड ने कहा है कि वो इस मामले की जांच करेगा.  
 

Featured Video Of The Day
Marathi Language Controversy: 'राजनीति के कूड़ेदान में....', Thackeray पर ऐसे गरजे Manoj Tiwari