भारत-यूरोपीय संघ मुक्त व्यापार समझौते पर वर्ष के अंत से पहले हो सकता है फैसला: गोयल

एफटीए पर वार्ता के समापन की अपेक्षित समयसीमा के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ' एफटीए के लिए हमारे पास कभी कोई समयसीमा नहीं थी'.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
पेरिस:

वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने रविवार को कहा कि भारत और यूरोपीय संघ (ईयू) के बीच प्रस्तावित व्यापक मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) के लिए बातचीत तेजी से आगे बढ़ रही है और साल के अंत से पहले इसपर फैसला हो सकता है. उन्होंने यह भी कहा कि भारत व्यापार वार्ताओं में कार्बन टैक्स और वनों की कटाई जैसे यूरोपीय संघ के कुछ नियमों पर अपनी चिंताओं को प्रकट करेगा.

गोयल ने यहां संवाददाताओं से कहा, 'हमें यूरोपीय संघ के तौर-तरीकों और नियमों को लेकर कुछ चिंताएं हैं, इसी तरह सामने कुछ ऐसे मामले हैं जिन पर वे चर्चा करना चाहेंगे. सभी मुद्दे सामने हैं और हम एक निष्पक्ष, संतुलित व न्यायसंगत एफटीए पर बातचीत करेंगे.'

गोयल दो दिवसीय यात्रा पर यहां आए हैं. वह दोनों देशों के बीच व्यापार और निवेश को बढ़ावा देने के लिए फ्रांसीसी नेताओं और व्यापार प्रतिनिधियों से मिलेंगे.

एफटीए पर वार्ता के समापन की अपेक्षित समयसीमा के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ' एफटीए के लिए हमारे पास कभी कोई समयसीमा नहीं थी, लेकिन हम (भारत और यूरोपीय संघ) जिस तेजी से आगे बढ़ रहे हैं, उसे देखते हुए मेरा मानना ​​है कि इसे वर्ष के अंत से पहले ही पूरा कर सकते हैं.'

Featured Video Of The Day
1 January 2026 Rule Changes: 8th Pay Commission, LPG, PAN...1 जनवरी से लागू होंगे ये बड़े बदलाव
Topics mentioned in this article