Google Map पर जंगलों के बीच दिखा 'रहस्यमयी विमान'...ऑस्ट्रेलिया ने कहा- ये एक "घोस्ट इमेज"

ऐसी ही एक घटना 2016 में हुई थी जब यूजर्स ने दावा किया था कि एक विमान अमेरिका के मिनिसोटा की लेक हैरिएट की तलहटी में दिखा था.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
ऑस्ट्रेलिया में गूगल मैप पर दिखा एक रहस्यमय विमान

ऑस्ट्रेलिया में जंगलों के बीच में ज़मीन के बेहद पास हुए एक यात्री विमान की फोटो को देख कर गूगल मैप के यूजर्स हैरानी में हैं.  new.com.au के अनुसार, यह सबसे पहले सोशल मीडिया पर एक तेज नजर वाले मैप यूजर ने देखा था फिर इसके बाद इस फोटो को लेकर उत्सुकता बढ़ी इस तस्वीर में विमान कार्डवेल रेंज में पूरी तरह से ठीक दिख रहा है.  यह क्वींसलैंज कोस्ट के पास है.  इस आउटलेट ने आगे कहा कि एयरक्राफ्ट की कोई मार्किंग नहीं थी और यह किसी भी जाने-पहचाने हवाई मार्ग पर नहीं था. यह फोटो आगे दिखाता है कि यह विमान उम्मीद से कहीं नीचे उड़ रहा था. ऑस्ट्रेलिया के ट्रांसपोर्ट सेफ्टी ब्यूरो ने कहा कि किसी यात्री विमान के गुम होने की खबर नहीं है.  न्यूयॉर्क पोस्ट के अनुसार, यह विमान कोई छोड़ा गया एयरबस A320 या बोइंग 737 हो सकता है.  

ऑस्ट्रेलिया के ट्रांसपोर्ट सेफ्टी अधिकारियों ने कहा कि यह गूगल के सॉफ्टवेयर में कोई खामी लगती है. ऑस्ट्रेलिया की सिविल एविएशियन सेफ्टी अधिकारी ने कैर्रन पोस्ट ने कहा, " घोस्ट तस्वीरों का एक तथ्य है और यह इसमें से एक हो सकता है." 

गूगल ने अब तक इस पर कोई स्टेटमेंट जारी नहीं किया है. ऐसी ही एक घटना 2016 में हुई थी जब यूजर्स ने दावा किया था कि एक विमान अमेरिका के मिनिसोटा की लेक हैरिएट की तलहटी में दिखा है. लेकिन गूगल ने बाद में घोषणा की थी कि यह एक घोस्ट इमेज है- जो कई सैटेलाइट तस्वीरों के एक साथ वेबासइ पर आने से दिखती है.  

इस सालल की शुरुआत में, गूगल मैप पर एक फैंटम द्वीप ने वैज्ञानिकों को पूरी तरह से कन्फ्यूज़न में डाल दिया था. यह द्वीप ऑस्ट्रेलिया और सैंडी आइलैंड के बीच मौजूद है. ऐसा माना जाता है कि यह 24 किलोमीटर लंबा और 5 किलोमीटर चौड़ा है. लेकिन इसकी जमीन का कोई लैंड मास नहीं है.  

इस द्वीप के बारे में सबसे पहले ब्रिटिश खोजकर्ता कैप्टन जेम्स कुक ने 1776 में बताया था कि यह दक्षिणी प्रशांत सागर में है.   इसके 100 साल बाद 1876 में व्हेल पकड़ने के लिए खोज कर निकले जहाज वेलोसिटी ने भी इस जहाज के दिखने के बारे में बताया था. 
 

Featured Video Of The Day
JDU First List: पहली लिस्ट में कटे 3 विधायकों के नाम, 30 सीटों पर नए उम्मीदवार, कार्यकर्ता नाराज
Topics mentioned in this article