पेरू में भीषण बस हादसे में 20 की मौत, 30 घायल

उत्तरी पेरू में (Northern Peru) में एक भीषड़ सड़क हादसे में 20 लोगों की मौत हो गई और कम से कम 30 लोग घायल हो गए.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
उत्तरी पेरू में में एक भीषड़ सड़क हादसे में 20 लोगों की मौत ( प्रतीकात्मक फोटो)
लीमा:

पेरू में (Northern Peru) में एक भीषण सड़क हादसे में 20 लोगों की मौत हो गई और कम से कम 30 लोग घायल हो गए. अधिकारियों ने गुरुवार को यह जानकारी दी.  स्थानीय प्रशासन के मुताबिक हादसा उत्तरी लिबर्टाड क्षेत्र (northern Libertad region) में हुआ. यात्रियों से भरी बस जा रही थी, तभी अनियंत्रित होकर बस 100 मीटर (328 फुट) ढलान से लुढ़क गई और एक गहरे खड्ड में जा गिरी. 

बाइडन की अमेरिकी नागरिकों को यूक्रेन छोड़ने की चेतावनी, कहा- सेना भेजने का मतलब 'वर्ल्ड वॉर' 

बस तैयबाम्बा (Tayabamba) से त्रुजिलो (Trujillo) जा रही थी. यह दूरी लगभग 340 किलोमीटर (211 मील) की है. हालांकि, रास्ता खराब होने की वजह से इस दूरी को तय करने में 14 घंटे लग जाते हैं. 

ट्रंप की कारस्तानी! जब कागजातों को फ्लश करने के चक्कर में जाम हो गया व्हाइट हाउस का टॉयलेट : रिपोर्ट

बता दें कि पेरू में अक्सर इस तरीके की सड़क दुर्घटनाएं होती रहती हैं. इन हादसों की वजह वाहनों का तेज रफ्तार और खराब सड़क है. हाल ही में 10 नवंबर को उत्तरी पेरू के जंगल में एक मिनीबस के हादसे में कुछ लोगों की मौत हो गई थी. 

ये भी देखें-पहले चरण के मतदान में क्यों नहीं दिखा ध्रुवीकरण का असर?

Featured Video Of The Day
Delhi School Fees Act: दिल्ली में नहीं बढ़ेगी स्कूलों की फीस शिक्षा मंत्री आशीष सूद ने क्या बताया?
Topics mentioned in this article