पाकिस्तान में सिंध प्रांत के गृहमंत्री के घर पर हमला, प्रदर्शनकारियों ने की आगजनी

कहा जा रहा है कि सिंध प्रांत में प्रदर्शनकारी नहर निर्माण का विरोध कर रहे थे. इसी दौरान कुछ प्रदर्शनकारियों की मौत की खबर आई थी. जिसके बाद ही प्रदर्शनकारी उग्र हो गए थे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

पाकिस्तान के सिंध प्रांत के गृहमंत्री के घर पर हमला करने की खबर सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि प्रदर्शनकारियों ने गृहमंत्री के घर पर ना सिर्फ हमला किया बल्कि उनके घर में आगजनी भी की है. सोशल मीडिया पर प्रदर्शनकारियों का एक वीडियो भी जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में प्रदर्शनकारी खुलेआम फायरिंग करते नजर आ रहे हैं. 

ये प्रदर्शनकारी नहर निर्माण का विरोध करने को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे. इस प्रदर्शन के दौरान कुछ प्रदर्शनाकारियों की मौत की खबर आने के बाद वहां मौजूद लोग उग्र हो गए. प्रदर्शनकारियों ने गृहमंत्री के घर के बाहर भी जबरदस्त फायरिंग की और बाद में घर को आग के हवाले भी कर दिया. 

नहर प्रोजेक्ट को लेकर शुरू हुआ विवाद

बताया जा रहा है कि सिंध प्रांत और पाकिस्तान सरकार के बीच चोलिस्तान नहर का मुद्दा दोनों सरकार के बीच विवाद का कारण बना हुआ है. पाकिस्तान की शहबाज सरकार चोलिस्तान रेगिस्तान की सिंचाई के लिए सिंधु नदी पर कई नहरों के निर्माण की तैयारी कर रही है. लेकिन इस योजना का पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी और सिंध प्रांत के अन्य राजनीतिक दल विरोध कर रहे हैं. 

Featured Video Of The Day
Uttar Pradesh में मदरसों का सिलेबस बदलेगी योगी सरकार, जानिए क्या है तैयारी | Do Dooni Chaar
Topics mentioned in this article