VIRAL VIDEO : पाकिस्तानी कलाकार ने भारतीय राष्ट्रगान को इंस्ट्रूमेंट पर ऐसे बजाया, सोशल मीडिया पर हो रही खूब तारीफ

Happy Independence Day: पाकिस्तान (Pakistan) के कलाकार सियाल खान (Siyal Khan) भारत का राष्ट्रगान ( Indian National Anthem) जन गण मन (Jana Gana Mana) बजाया और और इस वीडियो (Video) को ट्विटर(Twitter) पर शेयरकरते हुए लिखा - "सीमा पार के मेरे दर्शकों के लिए ये रहा मेरा तोहफा".

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
Siyal Khan की इस Video को Twitter पर अब तक 33 हजार से अधिक लोग लाइक कर चुके हैं. 

भारत (India) में आजादी के अमृत महोत्सव (Azadi Ka Amrit Mahotsav) पर पड़ोसी देश पाकिस्तान (Pakistan) के एक कलाकार ने भारत में अपने चाहने वालों (Indian Fans) को एक ख़ास तोहफा दिया है. भारत में लोकप्रिय रबाब वादक सियाल खान (Siyal Khan) ने भारतीय फैन्स की मांग पर भारतीय राष्ट्रगान जन गण मन (Jan Gan Man) अपने को रबाब पर सुरीली धुन दी है. पाकिस्तान के एक हरियाली भरे पहाड़ी इलाके में युवा संगीतकार तन्मय होकर अपनी अपनी उंगलियों से रबाब पर जन-गण-मन की धुन बजाते नज़र आ रहे हैं. उन्होंने ट्विटर पर यह वीडियो शेयर किया है. सियाल खान ने ट्विटर पर यह वीडियो शेयर करते हुए लिखा है- सीमा पार के मेरे दर्शकों के लिए ये रहा मेरा तोहफा. ट्विटर पर अब तक इस वीडियो को 33 हजार से अधिक लोग लाइक कर चुके हैं. 

सियाल खान की वीडियोज़ को भारत में सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जाता है. इंस्टाग्राम पर सियाल ने अपने स्टेटस पर डाला कि मुझे भारतीय राष्ट्रगान बजाने के लिए बहुत से लोगों ने कहा था, मैंने कभी पहले इसे बजाया नहीं लेकिन मैं अपने प्रशंसकों के लिए अपनी बेहतरीन कोशिश करूंगा.  

Advertisement

भारत का राष्ट्रगान बजाने से पहले सियाल खान भारत में रबाब पर बॉलीवुड गीत "मेरे हाथ में तेरा हाथ हो", बजाकर चर्चा में आए थे.  

Advertisement

सियाल खान के यूट्यूब पर दी गई जानकारी के अनुसार, सियाल खान पाकिस्तान के दिर इलाके से हैं, राजनैतिक विज्ञान के छात्र हैं और रबाब बजाते हैं. उन्होंने लिखा है कि आप मेरे यूट्यूब चैनल पर पाकिस्तान के खूबसूरत नजारे देख सकते हैं और रबाब पर प्यारी धुनें सुन सकते हैं.

Advertisement

इंस्टाग्राम पर केवल 40 पोस्ट डाल कर  सियाल खान ने 42 हजार से अधिक फॉलोअर्स कमाए हैं, तो फेसबुक पर भी सियाल खान के 14 हजार से अधिक फॉलोअर्स हैं. भारत के राष्ट्रगान से पहले सियाल ने पाकिस्तान का राष्ट्रगान भी रबाब पर बजाया था. 

Advertisement

रबाब वाद्य यंत्र अफगानिस्तान के राष्ट्रीय संगीत का अहम हिस्सा है. पाकिस्तान में पश्तून और बलोच और सिंधी लोगों की संस्कृति में इसका अक्सर इस्तेमाल होता है.   
 

Featured Video Of The Day
Mary Kom ने Child Marriage समाप्त करने के लिए जागरूकता और कार्रवाई का आह्वान किया