पाकिस्तान (Pakistan) से अजीबोगरीब वाकया सामने आया जहां एक महिला को भीड़ ने इसलिए घेर लिया क्योंकि उन्होंने अरबी भाषा के प्रिंट वाला कुर्ता पहना हुआ था. महिला पर ईशनिंदा का आरोप लगाया गया और भीड़ ने उन्हें तब घेर लिया जब वह अपने पति के साथ अरबी प्रिंट वाला कुर्ता पहनकर लाहौर के एक रेस्तरां में गई थीं, जहां कुछ लोगों ने उसे कुरान की आयतें समझ लिया. वहां मौजूद लोगों ने महिला को कुर्ता उतारने के लिए कहा, जिसके बाद पुलिस को बुलाया गया. पुलिस ने महिला को बचाया. पुलिस द्वारा शेयर किए वीडियो में महिला हाथों से अपना चेहरा ढके दिख रही है. लोग उन्हें घेरे हुए हैं और नारे लगा रहे हैं.
महिला को भीड़ से बचाने वाली पुलिस अधिकारी की खूब हो रही तारीफ
पुलिस ने उस महिला अधिकारी की भी सराहना की जिसने भीड़ को शांत करने की कोशिश की और महिला को रेस्तरां से बाहर निकाला. महिला पुलिस की काबिलियत पर पाकिस्तान पुलिस ने कायद-ए-आजम पुलिस पदक देने की सिफारिश की है. भीड़ में जिस तरह इस महिला पुलिस अधिकारी ने काम किया वह काबिल-ए-तारीफ है.
लोगों से हिंसा न करने की अपील करती दिखी महिला पुलिस अधिकारी
वीडियो में सैयदा शहरबानो नकवी भीड़ से किसी भी तरह की हिंसा न करने की अपील करती नजर आ रही हैं. नकवी ने कहा कि महिला अपने पति के साथ खरीदारी के लिए गई थी. उन्होंने एक कुर्ता पहना था जिस पर कुछ शब्द लिखे थे. जब कुछ लोगों ने इसे देखा तो उन्होंने महिला को कुर्ता उतारने के लिए कहा. वहां कुछ कंफ्यूजन हो गई थी.
महिला ने पुलिस स्टेशन में मांगी धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के लिए माफी
बाद में महिला को पुलिस स्टेशन ले जाया गया, जहां उन्होंने धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के लिए माफी मांगी. महिला ने कहा कि किसी की धार्मिक भावनाओं का अपमान करने का मेरा कोई इरादा नहीं था. मैंने कुर्ता सिर्फ इसलिए खरीदा था क्योंकि उसका डिजाइन अच्छा था.