पाकिस्तान का सिंध क्यों सुलगा? लोगों ने गृह मंत्री के घर फूंक डाला, जानिए पूरी कहानी

पाकिस्तान के सिंध प्रांत में हिंसक प्रदर्शन का दौर शुरू हो गया है. यहां चोलिस्तान नहर परियोजना के कारण केंद्र और राज्य की सरकार आमने-सामने आ गई है. साथ ही सिंध के लोग प्रदर्शन के लिए सड़कों पर उतर चुके हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
धू-धू कर जलता सिंध के गृह मंत्री का घर और सड़क पर वाहन में लगी आग.

Pakistan Violence in Sindh: भारत से सैन्य संघर्ष के तनाव के बाद पाकिस्तान अपने घर में भी चौतरफा मुश्किलों में घिरा नजर आ रहा है. बलूचिस्तान में लोग पाकिस्तान के खिलाफ खुलकर विरोध कर रहे हैं. इस बीच अब पाकिस्तान के सिंध प्रांत से जबरदस्त हिंसा की खबर सामने आई है. यहां प्रदर्शनकारियों ने गृह मंत्री के घर पर हमला कर दिया है. लोगों ने फायरिंग और जमकर आगजनी भी की. प्रदर्शनकारियों के हिंसक प्रदर्शन की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आई है. जिसमें लोग खुलेआम फायरिंग करते भी नजर आ रहे हैं. साथ ही सिंध प्रांत के गृह मंत्री जियाउल हसन लंजर का धू-धू कर जलता घर सामने आया है. टॉप 5 अपडेट्स में जानिए सिंध में भड़की हिंसा की पूरी कहानी. 

1. पुलिस और लोगों की झड़प में 2 की मौत, 12 घायल

पाकिस्तान की मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सिंध प्रांत के नौशेहरो फिरोज जिले में मंगलवार को पुलिस और एक राष्ट्रवादी संगठन के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गई थी. इस झड़प में 2 लोगों की मौत हो गई. पुलिस के 6 जवान और 6 प्रदर्शनकारी भी जख्मी हो गए. झड़प में 2 लोगों की मौत के बाद यह प्रदर्शन और हिंसक हो उठा है. प्रदर्शनकारियों के निशाने पर नौशेहरो फिरोज जिले में स्थित गृह मंत्री जियाउल हसन लंजर का घर आया, जहां जबदस्त आगजनी और लूटपाट हुई. 

Advertisement

2. सिंध नदी पर नहर बनाने की योजना से लोगों में गुस्सा

दरअसल सिंध प्रांत में भड़के मौजूदा हिंसक प्रदर्शन के पीछे पाकिस्तान की शहबाज शरीफ सरकार की वो योजना है, जिसके जरिए सिंध नदी पर नहर बनना है. सरकार की योजना है कि सिंधु नदी पर 6 नहर बनाकर चोलिस्तान रेगिस्तान की सिंचाई के लिए पानी उपलब्ध कराया जाए. लेकिन सिंध के लोग और सिंध की राज्य सरकार भी इस फैसले का विरोध कर रही है. 

Advertisement

3. सिंध के लोग बोले- सरकार जमीन और पानी छीन रही

सिंध प्रांत के लोगों का कहना है कि सरकार उनकी जमीन और पानी छीन रही है. जब प्रदर्शनकारियों ने राष्ट्रीय राजमार्ग पर धरना देने की कोशिश की, तो पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की. इसके तनाव बढ़ गया. नाराज होकर लोगों ने सिंध के गृह मंत्री के घर हमला कर दिया था. प्रदर्शनकारियों ने कुछ ट्रकों को लूट लिया और उनमें से कुछ को आग लगा दी.

Advertisement

Advertisement

4. 211.4 अरब से चोलिस्तान कैनल सिस्टम बनाने की योजना

रिपोर्ट के अनुसार 211.4 अरब रुपए के चोलिस्तान कैनल सिस्टम से पाकिस्तान हजारों एकड़ बंजर भूमि को खेती योग्य बनाना चाहता है. लेकिन सिंध में इस प्रोजक्ट का भारी विरोध हो रहा है. सिंध में बिलावल भुट्टो जरदारी की पार्टी पीपीपी की सरकार है. पीपीपी सरकार के मंत्री के घर पर हुए हमले को बिलावल भुट्टो ने आतंकवादी कृत्य बताया है. 

5. नहर प्रोजेक्ट को लेकर राज्य और केंद्र की सरकार आमने-सामने

चोलिस्तान कैनल सिस्टम को लेकर सिंध प्रांत और पाकिस्तान आमने-सामने है. पाकिस्तान की शहबाज सरकार चोलिस्तान रेगिस्तान की सिंचाई के लिए सिंधु नदी पर कई नहरों के निर्माण की तैयारी कर रही है. लेकिन इस योजना का पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी और सिंध प्रांत के अन्य राजनीतिक दल विरोध कर रहे हैं. 

यह भी पढ़ें - पाकिस्तान में सिंध प्रांत के गृहमंत्री के घर पर हमला, प्रदर्शनकारियों ने की आगजनी

Featured Video Of The Day
Operation Sindoor और Pakistan पर कार्रवाई में Rahul Gandhi कर रहे सेल्फ गोल? | Khabron Ki Khabar