शहबाज शरीफ के बेटे हमजा की आज मनी लॉन्ड्रिंग मामले में विशेष अदालत में पेशी संभव

शहबाज शरीफ पाकिस्तान के प्रधानमंत्री पद का चुनाव लड़ने के लिए सोमवार को इस्लामाबाद में होंगे

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
पाकिस्तान में प्रधानमंत्री पद के लिए विपक्ष के साझा उम्मीदवार शहबाज शरीफ (फाइल फोटो).
लाहौर:

पाकिस्तान (Pakistan) में प्रधानमंत्री पद के लिए विपक्ष के साझा उम्मीदवार शहबाज शरीफ (Shahbaz Sharif) के बेटे हमजा शहबाज सोमवार को धनशोधन (Money laundering) मामले में विशेष अदालत के समक्ष पेश हो सकते हैं. संघीय जांच एजेंसी (FIA) की विशेष अदालत ने चार अप्रैल को 14 अरब पाकिस्तानी रुपये के धनशोधन मामले में शहबाज और हमजा को आरोपित करने के लिए सोमवार (11 अप्रैल) को पेश होने को कहा था.

शहबाज के वकील अमजद परवेज ने रविवार को ‘पीटीआई-भाषा' को बताया कि उनका मुवक्किल सोमवार को विशेष अदालत के समक्ष व्यक्तिगत पेशी से छूट प्रदान करने के अनुरोध वाली अर्जी दायर करेगा.

परवेज ने कहा, ''शहबाज शरीफ प्रधानमंत्री पद का चुनाव लड़ने के लिए सोमवार को इस्लामाबाद में होंगे. इसलिए, अदालत से कार्यवाही स्थगित करने का अनुरोध किया जाएगा.''

इस बीच, इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के नेता और पूर्व सूचना मंत्री फवाद चौधरी ने ट्वीट कर आरोप लगाया कि लाहौर के एफआईए अभियोजन प्रमुख को शहबाज मामले में अदालत के समक्ष पेश नहीं होने का निर्देश दिया गया है ताकि आरोपित करने की कार्यवाही को टाला जा सके.

हालांकि, एफआईए, लाहौर के एक वरिष्ठ अधिकारी ने आरोप का खंडन किया है.

Featured Video Of The Day
India Bangladesh Trade: भारत ने बांग्लादेश के गारमेंट्स-प्रोसेस्ड फूड के आयात पर लगाया प्रतिबंध
Topics mentioned in this article