पाकिस्तान ने खारिज किया भारतीय राजनयिक का वीजा

पाकिस्तान (Pakistan) ने भारतीय राजनयिक जयंत खोबरागढ़े (Jayant Khobragade) का वीजा आवेदन खारिज कर दिया है.

Advertisement
Read Time: 5 mins
इस्लामाबाद:

पाकिस्तान (Pakistan) ने भारतीय राजनयिक जयंत खोबरागढ़े (Jayant Khobragade) का वीजा आवेदन खारिज कर दिया है. भारत ने खोबरागढ़े को इस्लामाबाद स्थित भारतीय उच्चायुक्त में गौरव अहलूवालिया की जगह एक्टिंग चीफ बनाकर भेजने का फैसला जून में किया था, लेकिन पाकिस्तान ने महीनों वीजा लटकाए रखा, फिर रिजेक्ट कर दिया.

बता दें कि भारत में लॉन्ग टर्म वीजा पर रहे रहे ऐसे बहुत से पाकिस्तानी हैं, जो किसी काम से NORI वीजा पर पाकिस्तान गए लेकिन लॉकडाउन के चलते अब वो वहां फंस गए हैं. NORI वीजा का मतलब होता है ‘नो आब्जेक्शन टू रिटर्न टू इंडिया'. भारत की तरफ से यह वीजा ऐसे पाकिस्तानियों को जारी किया जाता है, जिन्होंने किसी भारतीय नागरिक से शादी की हो और भारत में लॉन्ग टर्म वीजा पर रह रहे हों.

लॉकडाउन : पाकिस्तानी नागरिक ने भारत में बेचे करोड़ों रुपये के पान मसाले, पांच गोदामों से जब्त किया बेहिसाब स्टॉक

वह जब संबंधियों से मुलाकात या किसी और काम के लिए पाकिस्तान जाते हैं तो उन्हें NORI वीजा दिया जाता है. इनको भारत की नागरिकता जब तक न मिल जाए, पाकिस्तान जाने के लिए NORI वीजा लेना पड़ता है ताकि भारत वापस लौटने में दिक्कत न हो.

VIDEO: पाकिस्‍तान की तरफ से 'गलत नक्‍शा' लगाने पर भारत ने जताया विरोध

Featured Video Of The Day
Chirag Paswan Exclusive: PM Modi के नेतृत्व में देश लगातार आगे बढ़ रहा | NDTV Yuva Conclave