पाकिस्तान में फिर होगा खेला! क्या बिलावल मिलाएंगे इमरान से हाथ, शहबाज की कुर्सी छीनने का प्लान तैयार

Pakistan Politics: शहबाज शरीफ सरकार में शामिल पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (PPP) के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो-जरदारी जिस तरह से बयानबाजी कर रहे हैं, उससे संकेत मिल रहा है कि पाकिस्तान  की राजनीति में कुछ बड़ा हो सकता है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • पाकिस्तान में शहबाज शरीफ सरकार के खिलाफ इमरान खान जेल से राजनीतिक प्लान बना रहे हैं?
  • पीएमएल-एन के कई मंत्री पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी पर प्रतिबंध लगाने की मांग कर रहे हैं
  • पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो ने किसी भी राजनीतिक पार्टी पर प्रतिबंध का विरोध किया है
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

पाकिस्तान में आज से लगभग साढ़े तीन साल पहले जिस तरह इमरान खान की सरकार गिराई गई, क्या फिर से वही खेला शहबाज शरीफ सरकार के साथ होने वाला है. ऐसा लगता है कि जेल में बंद इमरान खान ने प्लान तैयार कर लिया है और शहबाज सरकार के नीचे से कुर्सी खींचने जा रहे हैं. दरअसल शहबाज शरीफ सरकार में शामिल पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (PPP) के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो-जरदारी जिस तरह से बयानबाजी कर रहे हैं, उससे संकेत मिल रहा है कि पाकिस्तान  की राजनीति में कुछ बड़ा हो सकता है.

एक तरफ पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (PML-N) के नेतृत्व वाली पाकिस्तान सरकार के कई मंत्रियों ने इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) पर बैन लगाने की मांग की है. उनका दावा है कि PTI एक देश विरोधी और पाकिस्तानी सेना विरोधी पार्टी है. इनकी यह भी मांग है कि खैबर पख्तूनख्वा में PTI की राज्य सरकार को गिराकर राज्यापाल शासन लगा दिया जाए. लेकिन सरकार में शामिल बिलावल भुट्टो इससे सहमत नहीं हैं. 

पाकिस्तानी अखबार जीयो की रिपोर्ट के अनुसार बिलावल भुट्टो-जरदारी ने बुधवार, 10 दिसंबर को किसी भी राजनीतिक पार्टी पर बैन लगाने का विरोध करते हुए कहा कि खैबर पख्तूनख्वा (केपी) में राज्यपाल शासन लगाना उनकी या उनकी पार्टी की मांग नहीं है. बिलावल ने लाहौर में मीडिया से बात करते हुए कहा, ''मैं किसी भी राजनीतिक पार्टी पर प्रतिबंध लगाने के पक्ष में नहीं हूं, लेकिन खैबर पख्तूनख्वा में पार्टी को अपना आचरण सुधारना चाहिए.''

बिलावल की यह टिप्पणी उन समय आई है जब खबर चल रही है कि PTI ने बहुदलीय विपक्षी गठबंधन, तहरीक तहफ्फुज-ए-आयीन-पाकिस्तान (टीटीएपी) के माध्यम से बिलावल की पार्टी PPP के साथ संपर्क शुरू करने का फैसला किया है. जीयो की रिपोर्ट के अनुसार सूत्रों ने कहा कि राजनीतिक बातचीत के रास्ते तलाशने के लिए PPP को दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया जाएगा. हालांकि शहबाज शरीफ की पार्टी PML-N को सम्मेलन में आमंत्रित नहीं किया जाएगा.

यह भी पढ़ें: ट्रंप ने किया ऐलान-ए-जंग! हेलीकॉप्टर से 'दुश्मन' के जहाज पर उतरी US आर्मी, पलक झपकते किया कब्जा- VIDEO

Featured Video Of The Day
Syed Suhail | Bharat Ki Baat Batata Hoon | Babri पर करोड़ों का बरसा चंदा, बुरे फंसे Aniruddhacharya
Topics mentioned in this article