पाकिस्तान में अज्ञात हमलावरों ने पुलिसकर्मी और दो मजदूरों की गोली मारकर हत्या की

पाकिस्तान (Pakistan) के अशांत उत्तर- पश्चिमी खैबर पख्तूनख्वा (North-West Khyber Pakhtunkhwa) प्रांत में सोमवार को कुछ अज्ञात हमलावरों ने एक पुलिसकर्मी और दो मजदूरों की गोली मारकर हत्या कर दी.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
अज्ञात हमलावरों ने तीन लोगों का अपहरण कर, गोली मारकर हत्या कर दी.
पेशावर:

पाकिस्तान में अज्ञात हमलावरों द्वारा एक पुलिसकर्मी और दो मजदूरों को गोली मारकर हत्या करने को मामला सामने आया है. जानकारी के आनुसार पाकिस्तान (Pakistan) के अशांत उत्तर- पश्चिमी खैबर पख्तूनख्वा (North-West Khyber Pakhtunkhwa) प्रांत में सोमवार को कुछ अज्ञात हमलावरों ने एक पुलिसकर्मी और दो मजदूरों की गोली मारकर हत्या कर दी. यह घटना तब हुई जब कुछ हथियारबंद हमलावरों ने खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के ओरकज़ई कबायली जिले में एक निर्माणाधीन पुलिस थाने की इमारत से एक पुलिसकर्मी और दो मजदूरों का अपहरण कर लिया.

इसके बाद हमलावरों ने कुछ दूर ले जा कर तीनों की गोली मार कर हत्या कर दी. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, “निर्माणाधीन पुलिस थाने से कुछ अज्ञात हमलावरों द्वारा तीन लोगों का अपहरण कर लिया गया, इसके बाद गोलियों से छलनी उनके शव थाने परिसर से कुछ ही दूरी पर पाए गए.” उन्होंने कहा कि बाद में पुलिस की एक विशेष टीम मौके पर पहुंची और पूरे इलाके की घेराबंदी की गई.

इस घटना के बाद पुलिस ने इलाके में घर-घर जाकर तलाशी शुरु कर दी है. पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है.'' मामले के जांच जारी है.




 

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Delhi Election 2025: PM Modi दोपहर एक बजे NAMO APP के जरिए पार्टी कार्यकर्ताओं से बातचीत करेंगे