शहबाज ने तो ट्रंप की चापलूसी की हद कर दी, मेलोनी भी मुंह पर हाथ रख सुनती रहीं

गाजा शांति शिखर सम्मेलन के मंच से शहबाज शरीफ ने ट्रंप के लिए कहा, "आज फिर मैं इस महान राष्ट्रपति को नोबेल शांति पुरस्कार के लिए नॉमिनेट करना चाहूंगा क्योंकि मुझे वास्तव में लगता है कि वह शांति पुरस्कार के लिए सबसे सच्चे और सबसे अद्भुत उम्मीदवार हैं."

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • पाक PM शहबाज ने मिस्र में गाजा शांति शिखर सम्मेलन में अमेरिकी राष्ट्रपति की तारीफ करने में कोई कसर नहीं छोड़ी
  • शहबाज ने ट्रंप को भारत-पाकिस्तान सीजफायर कराने का श्रेय दिया, कहा फिर से नोबेल के लिए नॉमिनेट करना चाहता हूं
  • उन्होंने कहा कि ट्रंप ने दक्षिण एशिया और मध्य पूर्व में शांति स्थापित कर लाखों लोगों की जान बचाई है
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की चापलूसी की हद कर दी. तारीफ के ऐसे पुलिंदे बांधे कि ऐसी तारीफ सुनने को हमेशा उत्सुक रहने वाले ट्रंप फूले न समाए होंगे. और तरीफ भी इस्लामाबाद के अपने ऑफिस में बैठकर नहीं, मिस्र में हुए गाजा शांति शिखर सम्मेलन को मौका बनाया गया. शहबाज ने यहां फिर ट्रंप को याद दिलाया कि पाकिस्तान ने आपको नोबेल शांति पुरस्कार के लिे नॉमिनेट किया था. यहां शहबाज ने फिर ट्रंप को भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर कराने का झूठा क्रेडिट दिया. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ट्रंप के कसीदे ऐसे पढ़ रहे थे कि वहां मौजूद इटली की पीएम जियोर्जिया मेलोनी भी मुंह पर हाथ रखकर सुनती रहीं, उनके चेहरे पर आश्चर्च भाव साफ दिख रहा था. तो चलिए आपको बताते हैं शहबाज ने यहां क्या कुछ कहा. 

"मैं ट्रंप को फिर से नोबेल के लिए नॉमिनेट करना चाहूंगा"

पोडियम पर आते हुए पीएम शहबाज ने शांति समझौते को हासिल करने के लिए ट्रंप को धन्यवाद देना शुरू किया. उन्होंने कहा, "आज का दिन समकालीन इतिहास के सबसे महान दिनों में से एक है क्योंकि राष्ट्रपति ट्रंप के नेतृत्व में अथक प्रयासों के बाद शांति हासिल की गई है, जो वास्तव में शांति के व्यक्ति हैं [और] जिन्होंने इस दुनिया को शांति और समृद्धि के साथ रहने की जगह बनाने के लिए इन महीनों में दिन-रात लगातार काम किया है."

''मैं कहूंगा कि पाकिस्तान ने पहले भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध को रोकने और फिर अपनी अद्भुत टीम के साथ युद्धविराम हासिल करने में उनके उत्कृष्ट और असाधारण योगदान के लिए राष्ट्रपति ट्रंप को नोबेल शांति पुरस्कार के लिए नॉमिनेट किया था. और आज फिर, मैं इस महान राष्ट्रपति को नोबेल शांति पुरस्कार के लिए नॉमिनेट करना चाहूंगा क्योंकि मुझे वास्तव में लगता है कि वह शांति पुरस्कार के लिए सबसे सच्चे और सबसे अद्भुत उम्मीदवार हैं. उन्होंने न केवल दक्षिण एशिया में शांति लाई है, लाखों लोगों, उनके जीवन को बचाया है, और आज, यहां शर्म अल-शेख में, गाजा में शांति हासिल की है और मिडिल ईस्ट में लाखों लोगों की जान बचाई है."

प्रधान मंत्री शहबाज ने कहा कि वह ट्रंप को उनके "उदाहरण देने लायक और दूरदर्शी नेतृत्व" के लिए सलाम करना चाहते हैं. शहबाज ने कहा, "आप वह व्यक्ति हैं जिसकी दुनिया को इस समय सबसे ज्यादा जरूरत है. दुनिया आपको हमेशा एक ऐसे व्यक्ति के रूप में याद रखेगी जिसने सात और आज आठ युद्धों को रोकने के लिए सब कुछ किया, रास्ते से हटकर काम किया."

बस ट्रंप इसपर खुश हो गए. पोडियम पर फिर से आते हुए ट्रंप ने चुटकी ली: "वाह! मुझे इसकी उम्मीद नहीं थी. चलो घर चलते हैं, मेरे पास कहने के लिए और कुछ नहीं है. सभी को अलविदा. यह वास्तव में सुंदर और खूबसूरती से प्रजेंट किया गया था, बहुत-बहुत धन्यवाद."

यह भी पढ़ें: शहबाज पीछे खड़े थे और ट्रंप की जुबान पर 'बहुत अच्छे दोस्त' PM मोदी की तारीफ- मिस्र में देखिए क्या हुआ

Featured Video Of The Day
Bihar Elections: महागठबंधन में सीटों का बंटवारा तय, जानिए किस पार्टी को मिली कितनी सीटें? | Breaking
Topics mentioned in this article