पाकिस्तान : आत्मघाती विस्फोट में 5 चीनी इंजीनियरों की मौत मामले में 5 पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई के आदेश

सूचना मंत्री अताउल्लाह तरार ने कहा कि प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ द्वारा नियुक्त एक समिति ने अपने कर्तव्यों को पूरा करने में "लापरवाही" के लिए दासू बांध परियोजना में एक क्षेत्रीय अधिकारी, तीन जिला अधिकारियों और सुरक्षा निदेशक की पहचान की है. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
इस मामले में पाकिस्तानी पुलिस ने अफगान नागरिकों सहित 12 से अधिक लोगों को हिरासत में लिया है. (फाइल)
इस्‍लामाबाद:

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने पिछले महीने एक आत्मघाती हमलावर द्वारा पांच चीनी इंजीनियरों की हत्या के बाद लापरवाही के लिए कम से कम पांच वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों पर कार्रवाई का आदेश दिया है. देश के सूचना मंत्री ने शनिवार को यह जानकारी दी है. उत्तर-पश्चिमी खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में हुए हमले में पावर चाइना और चाइना गेझोउबा कंपनी को दो बांध परियोजनाओं पर काम निलंबित करने के लिए मजबूर होना पड़ा है. बमबारी में पांच इंजीनियरों और एक पाकिस्तानी ड्राइवर की मौत हो गई. 

पहाड़ी क्षेत्र में करीब 100 किमी (62 मील) की दूरी पर स्थित दासू और डायमर भाषा बांध निर्माण स्थलों पर सैकड़ों चीनी लोग कार्यरत हैं. 

सूचना मंत्री अताउल्लाह तरार ने कहा कि प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ द्वारा नियुक्त एक समिति ने अपने कर्तव्यों को पूरा करने में "लापरवाही" के लिए दासू बांध परियोजना में एक क्षेत्रीय अधिकारी, तीन जिला अधिकारियों और सुरक्षा निदेशक की पहचान की है. 

तरार ने लाहौर में एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, "प्रधानमंत्री ने इन अधिकारियों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई का आदेश दिया है." उन्होंने यह बताए बिना कि उनके खिलाफ क्‍या कार्रवाई की जाएगी. उन्‍होंने कहा, "प्रधानमंत्री स्वयं चीनी (नागरिकों) की सुरक्षा की निगरानी करेंगे. जिन व्यक्तियों ने लापरवाही दिखाई है, उन्हें एक उदाहरण के रूप में लिया जाएगा."

चूक को बर्दाश्‍त नहीं किया जाएगा : तरार 

तरार ने कहा कि चीनी नागरिकों से संबंधित सुरक्षा मामलों को "अत्यंत गंभीरता से लिया जाएगा और किसी भी चूक को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा."

डायमर भाषा में पावर चाइना का परिचालन फिर से शुरू हो गया है, जबकि दासू में चाइना गेझोउबा ग्रुप कंपनी का परिचालन बंद है. 

Advertisement

अफगान नागरिकों सहित 12 हिरासत में  

बमबारी के सिलसिले में पाकिस्तानी की पुलिस ने अफगान नागरिकों सहित 12 से अधिक लोगों को हिरासत में लिया है. 

चीनी श्रमिकों की सुरक्षा दोनों देशों के लिए चिंता का प्रमुख कारण है, क्योंकि अक्सर चीनी नागरिकों को निशाना बनाया जाता है. पिछले हफ्ते का हमला आतंकवादियों द्वारा पाकिस्तान में चीनी निवेश की आधारशिला माने जाने वाले दक्षिण-पश्चिम के बंदरगाह ग्वादर के कार्यालयों पर हमला करने के प्रयास के कुछ ही दिनों बाद हुआ था. 

ये भी पढ़ें :

* "भारत आतंकियों को मारने के लिए पाकिस्‍तान में भी घुसेगा, अगर..." : रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह
* "झूठ और दुर्भावनापूर्ण" : भारत ने पाकिस्‍तान में टारगेट किलिंग के आरोपों वाली रिपोर्ट को किया खारिज
* 'ईशनिंदा' व्हाट्सएप टेक्स्ट पर पाकिस्‍तान में छात्र को मौत की सजा : रिपोर्ट

Advertisement
Featured Video Of The Day
Sambhal Temple Survey: शनिवार को ASI ने संभल के कल्कि मंदिर और कृष्ण कूप का सर्वे किया