पाकिस्तान : खैबर पख्तूनख्वा में छत गिरने से एक ही परिवार के नौ सदस्यों की मौत

खैबर पख्तूनख्वा के कार्यवाहक मुख्यमंत्री अरशद हुसैन ने घटना पर दुख जताया और दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना की. 

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने मलबे से नौ शव निकाले हैं. (प्रतीकात्‍मक)
पेशावर (पाकिस्तान):

उत्तर पश्चिम पाकिस्तान में शॉर्ट सर्किट से लगी आग के कारण कच्चे मकान की छत गिरने से रविवार को एक महिला और उसके आठ बच्चों की मौत हो गई. बचाव अधिकारियों के अनुसार, यह घटना खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के ऐबटाबाद जिले के तहारी गांव में हुई. उन्होंने बताया कि घटना में एक महिला और उसकी चार बेटियों समेत आठ बच्चों की मौत हो गई है. स्थानीय लोगों ने मलबे से नौ शव निकाले. मारे गए लोगों की उम्र का अभी पता नहीं चला है. घटना की सूचना मिलने के तुरंत बाद बचाव अधिकारी तीन एम्बुलेंस के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और स्थानीय निवासियों की मदद से आग पर काबू पाया. 

खैबर पख्तूनख्वा के कार्यवाहक मुख्यमंत्री अरशद हुसैन ने घटना पर दुख जताया और दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना की. 

‘जियो न्यूज' की एक खबर के मुताबिक, जुलाई में आग लगने की घटना में एक ही परिवार के 10 सदस्य मारे गए थे, जिनमें एक शिशु और एक महिला शामिल थी. लाहौर के भाटी गेट इलाके में एक मकान में रेफ्रिजरेटर का कंप्रेसर फटने से यह हादसा हुआ था. 

Advertisement

मृतकों में एक व्यक्ति, उसकी पत्नी और दो अन्य महिलाएं, पांच बच्चे तथा सात माह का बच्चा शामिल था. परिवार का केवल एक व्यक्ति बचा था और उसने इमारत से छलांग लगाकर अपनी जान बचाई थी. 

Advertisement

ये भी पढ़ें :

* पाकिस्तान निर्वाचन आयोग ने इमरान खान की पार्टी के संगठनात्मक चुनाव, चुनाव चिह्न को खारिज किया
* पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में आतंकवादी हमला, छह मजदूरों की मौत
* क्या है PAFF? जिसने जम्मू-कश्मीर में ली सेना पर आतंकी हमले की जिम्मेदारी, मसूद अजहर से है कनेक्शन

Advertisement
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
News Of The Week में जानिए Meta के Plan साथ-साथ नए Technology के बारें में