Pakistan को है 'India की ज़रूरत', PM Imran के सलाहकार ने कहा 'फिर से हो व्यापार शुरू'

‘‘भारत (India) के साथ व्यापार सभी के लिए फायदेमंद है. विशेषरूप से पाकिस्तान (Pakistan) के लिए. मैं इसके समर्थन में हूं.’’ : प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) के सलाहकार अब्दुल रजाक दाऊद

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
PM Imran Khan के सलाहकार ने की India के साथ दोबारा व्यापार की वकालत
इस्लामाबाद:

पाकिस्तान (Pakistan) इन दिनों भारी आर्थिक संकट (Economic Crisis) से गुजर रहा है. ऐसे में पाकिस्तान को एक बार फिर भारत (India) के साथ व्यापार (Trade) शुरू करने की याद आई है. पाकिस्तान में इन दिनों भारत के साथ व्यापार दोबारा से शुरू करने की वकालत की जा रही है. गौरतलब है कि भारत सरकार ने जब जम्मू-कश्मीर से विशेष राज्य का दर्जा वापस लिया था, तभी से दोनों देशों के बीच व्यापार अगस्त, 2019 से निलंबित हो गया था. लेकिन अब पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के सलाहकार अब्दुल रजाक दाऊद ने भारत के साथ व्यापार फिर खोलने की वकालत की है.  डॉन न्यूज' अखबार की रिपोर्ट के अनुसार, ‘‘दाऊद ने कहा कि आज भारत के साथ व्यापार समय की जरूरत है."

दाऊद ने कहा, ‘‘जहां तक वाणिज्य मंत्रालय का सवाल है, हम भारत के साथ व्यापार चाहते हैं. जहां तक मेरे रुख का सवाल है, हम भारत के साथ व्यापार खोलना चाहते हैं.''

दाऊद कपड़ा, उद्योग, उत्पादन और निवेश पर प्रधानमंत्री के सलाहकार हैं.

खबरों में दाऊद के हवाले से कहा गया है, ‘‘भारत के साथ व्यापार सभी के लिए फायदेमंद है. विशेषरूप से पाकिस्तान के लिए. मैं इसके समर्थन में हूं.''

दाऊद के इस बयान के बाद पाकिस्तान-भारत द्विपक्षीय व्यापार संबंधों के आंशिक रूप से फिर खुलने की संभावना बनी है. पांच अगस्त, 2019 को भारत द्वारा जम्मू-कश्मीर से विशेष राज्य का दर्जा समाप्त किए जाने के बाद दोनों देशों के व्यापारिक संबंध निलंबित हैं.

मार्च, 2021 में पाकिस्तान आर्थिक समन्वय समिति ने भारत से चीनी और कपास के आयात पर प्रतिबंध हटा दिया था. हालांकि, इस फैसले को तत्काल वापस ले लिया गया था क्योंकि इसपर पाकिस्तान के वित्त मंत्रालय ने सभी हितधारकों से विचार-विमर्श नहीं किया था.

Featured Video Of The Day
I Love Muhammad Protest पर देशभर में बवाल क्यों? | Bharat Ki Baat Batata Hoon | Syed Suhail