पाकिस्तान का हर एक झूठ हो रहा बेनकाब, अपने ही खोल रहे पोल, हो रही खूब किरकिरी

भारत के ऑपरेशन सिंदूर पर पाकिस्तान पूरी दुनिया के सामने झूठे दावे (Pakistan Exposed) कर रहा है. कभी वह पाकिस्तानी वायुसेना की झूठी वाहवाही की खबरें दिखा रहा तो भी अफगानिस्तान को भड़काने की कोशिश कर रहा, लेकिन उसके हर एक झूठ की पोल लगातार खुलती जा रही है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
पाकिस्तान के झूठ की खुल गई पोल.
नई दिल्ली:

भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत आतंकवाद के खिलाफ पाकिस्तान को ऐसा सबक सिखाया, जिसे पूरी दुनिया ने देखा. भारतीय सेना ने पाकिस्तान के एयर डिफेंस सिस्टम को तहस-नहस कर दिया. लेकिन पाक ये मानने को तैयार ही नहीं.  वह तो अपने एडय डिफेंस सिस्टम को लेकर बड़े-बड़े दावे कर रहा है और अपनी सेना के शौर्य के कसीदे गढ़ रहा है. इस दौरान वह झूठ बोलने से भी बाज नहीं आ रहा. पाकिस्तान की पोल अब उसके ही अपने लगातार खोल रहे हैं. जिसके बाद पाकिस्तान की किरकिरी दुनियाभर में हो रही है. 

ये भी पढ़ें-क्या हैं AMRAAM मिसाइलें, जिसे तुर्की को दे रहे डोनाल्ड ट्रंप और 'मुस्कुरा' रहा है पाकिस्तान

झूठ नंबर-1: विदेश मंत्री इशाक डार ने नेशनल एसेंबली में AI जनरेटेड द टेलीग्राफ अखबार की कॉपी दिखाई, जिसमें कहा गया था कि पाकिस्तानी वायुसेना आसमान की राजा हैं. 

Advertisement

पोल नंबर-1: पाकिस्तान के ही डॉन न्यूज ने अपने ही देश के विदेश मंत्री के झूठ की पोल खोलकर रख दी. डॉन न्यूज ने द टेलीग्राफ अखबार की 10 मई की मूल कॉपी पेश कर दी, जिसमें ऐसी कोई खबर छपी ही नहीं थी. जिसके बाद पाक विदेश मंत्री के झूठ की पोल दुनिया के सामने खुल गई है. 

Advertisement

झूठ नंबर-2: पाकिस्तान हमेशा ये दावा करता रहा है कि वह आतंकवाद का पनाहगार नहीं है. 

पोल नंबर-2: अमेरिका में पाकिस्तान के एंबेसडर रहे हुसैन हक्कानी ने अपने ही देश की पोल खोलते हुए ये माना कि पाकिस्तान में जिहादी संगठन खूब फल-फूल रहे हैं. उन्होंने एक्स पर लिखा, पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले ने भारत और पाकिस्तान को लगभग युद्ध की स्थिति में पहुंचा दिया. भविष्य में ऐसा फिर न हो, इसके लिए जरूरी है कि जिहादी संगठनों को बंद किया जाए. जब देश के पास पहले से ही एक सुसज्जित सशस्त्र सेना है, तो फिर लश्कर, सिपाह, जैश और दिफा-ए-वतन काउंसिल जैसे संगठनों की जरूरत क्यों है?

Advertisement

झूठ नंबर-3: पाकिस्तान ने आरोप लगाया था कि भारत ने अफगान धरती पर मिसाइल हमला किया

पोल नंबर-3:अफगान मीडिया आउटलेट हुर्रियत रेडियो के साथ 10 मई को एक इंटरव्यू में अफगानिस्तान के रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता इनायतुल्लाह खवारजमी ने पाकिस्तान के इस आरोप को पूरी तरह से खारिज कर दिया था कि भारत ने अफगान धरती पर मिसाइल हमला किया है, उन्होंने ऐसे दावों को झूठा और निराधार बताया था.

Advertisement

पोल नंबर-4:  पाकिस्तान के पूर्व एयर मार्शल मसूद अख्तर ने बताया कि भोलारी एयरबेस पर 4 ब्रह्मोस मिसाइलें गिरी थीं. जिसकी वजह से PAF साब 2000 एरीये AWACS विमान नष्ट हो गया.  

Featured Video Of The Day
News Reel: भारत का प्रहार, 7 Indian MP's की टीम करेगी Pakistan के आतंकी चेहरे को करेगी बेनकाब