पाकिस्तान में इजरायल विरोधी प्रदर्शन के दौरान KFC कर्मचारी की गोली मारकर हत्या

पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में इजरायल विरोधी प्रदर्शन के दौरान अमेरिकी फास्ट-फूड चेन केएफसी के एक कर्मचारी की मौत हो गई. पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
प्रतिकात्मक तस्वीर
लाहौर:

पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में इजरायल विरोधी प्रदर्शन के दौरान अमेरिकी फास्ट-फूड चेन केएफसी के एक कर्मचारी की मौत हो गई. पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी. यह घटना प्रांतीय राजधानी लाहौर से लगभग 50 किलोमीटर दूर शेखपुरा में घटी.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने बताया कि, सुबह-सुबह बड़ी संख्या में तहरीक-ए-लब्बैक पाकिस्तान (टीएलपी) के कार्यकर्ताओं ने आउटलेट पर धावा बोल दिया. हमलावरों ने रेस्टोरेंट में तोड़फोड़ करते हुए स्टाफ के सदस्यों पर गोलियां चलाईं. एक कर्मचारी, जिसकी पहचान आसिफ नवाज के रूप में हुई है , को गोली मार दी गई, जबकि अन्य भागने में सफल रहे. 45 वर्षीय नवाज को तुरंत स्थानीय अस्पताल ले जाया गया लेकिन इलाजे के दौरान उनकी मौत हो गई.

एक अधिकारी ने बताया, "पुलिस जब मौके पर पहुंची तो बदमाश भाग चुके थे." उन्होंने बताया कि तीन दर्जन से अधिक संदिग्धों को हिरासत में लिया गया और जांच जारी है.

एक दिन पहले ही टीएलपी समर्थकों ने रावलपिंडी में केएफसी आउटलेट को निशाना बनाया था और संपत्ति को नुकसान पहुंचाया था. पिछले सप्ताह कराची और लाहौर में भी इसी तरह के हमले हुए थे, जहां केएफसी आउटलेट के कुछ हिस्सों में आग लगा दी गई. पंजाब पुलिस ने इन घटनाओं के सिलसिले में टीएलपी के 17 सदस्यों को गिरफ्तार किया है.

ऐसा प्रतीत होता है कि पाकिस्तानी सरकार और सुरक्षा एजेंसियां ​​धार्मिक विरोध की आड़ में विदेशी फास्ट-फूड चेन के खिलाफ टीएलपी के नेतृत्व वाली हिंसा की लहर के सामने लाचार हैं.

इस महीने की शुरुआत में (7 अप्रैल को) बांग्लादेश में भी इजरायली विरोधी प्रदर्शनों के दौरान भारी हिंसा देखी गई. स्थानीय मीडिया के अनुसार, भीड़ ने गाजा पर इजरायली हमलों के विरोध में बोगरा, सिलहट, कॉक्स बाजार और अन्य जिलों में तोड़फोड़ की. प्रदर्शनकारियों ने बाटा, केएफसी और पिज्जा हट जैसे इजरायली-संबंधित व्यवसायों को निशाना बनाया. उन्होंने कुछ उत्पादों के बहिष्कार की भी मांग की.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Ujjwal Nikam EXCLUSIVE: जब उज्‍ज्‍वल निकम की डांट से खौफजदा हो गए Sanjay Dutt
Topics mentioned in this article