पाकिस्तान में नहीं रुक रही 'हॉरर किलिंग'! अवामी एक्शन कमिटी नेता और पत्नी की हत्या- 1.5 साल में 405 ऐसे मर्डर

Pakistan: साल 2024 में अब तक पाकिस्तान में 405 ऑनर किलिंग के मामले सामने आ चुके हैं. इन मामलों में अधिकतर महिलाएं ही शिकार बनी हैं, जिन्हें अपने ही परिजनों की ओर से परिवार की इज्जत के नाम पर मारा गया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • पाकिस्तान अधिकृत गिलगित-बाल्टिस्तान में अवामी एक्शन कमेटी के उपाध्यक्ष जावेद नाजी और एक महिला की हॉरर किलिंग.
  • मानवाधिकार आयोग पाकिस्तान ने इस हत्या की कड़ी निंदा करते हुए इसे मानवाधिकारों का गंभीर उल्लंघन बताया.
  • साल 2024 में पाकिस्तान में अब तक 405 ऑनर किलिंग के मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें अधिकतर महिलाएं शिकार बनीं.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

पाकिस्तान अधिकृत गिलगित-बाल्टिस्तान (पीओजीबी) के तंगिर जिले में अवामी एक्शन कमेटी के उपाध्यक्ष जावेद नाजी और एक विवाहित महिला की 'ऑनर किलिंग' के नाम पर निर्मम हत्या कर दी गई. इस वारदात की मानवाधिकार आयोग पाकिस्तान (एचआरसीपी) ने कड़ी निंदा की है और इसे मानवाधिकारों का गंभीर उल्लंघन करार दिया है. एचआरसीपी ने अपने बयान में कहा, "जावेद नाजी की हत्या उनकी मां और पत्नी की आंखों के सामने की गई, जो इस बर्बरता की पराकाष्ठा है. यह तंगिर जिले में एक हफ्ते के भीतर दूसरा ऐसा मामला है, जिसमें दो पुरुषों और दो महिलाओं को इज्जत के नाम पर मार दिया गया है."

आयोग ने स्थानीय प्रशासन से मांग की है कि इस मामले की तत्काल, पारदर्शी और निष्पक्ष जांच की जाए, दोषियों को कड़ी सजा दी जाए और 'ऑनर किलिंग' की संस्कृति को जड़ से खत्म किया जाए.

एचआरसीपी की रिपोर्ट के अनुसार, साल 2024 में अब तक पाकिस्तान में 405 ऑनर किलिंग के मामले सामने आ चुके हैं. इन मामलों में अधिकतर महिलाएं ही शिकार बनी हैं, जिन्हें अपने ही परिजनों की ओर से परिवार की इज्जत के नाम पर मारा गया.

हाल ही में, बलूचिस्तान में भी ऐसा ही एक मामला सामने आया था, जहां एक स्थानीय कबायली पंचायत के आदेश पर एक जोड़े को मौत के घाट उतार दिया गया, क्योंकि उन्होंने परिवार की मर्जी के खिलाफ शादी की थी. इस घटना के बाद पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ को तीखी आलोचना का सामना करना पड़ा था. वायरल वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए आसिफ ने पूरे बलूच समुदाय को ही दोषी ठहराया और कहा, "जुल्म करने वाले तो आपके अपने ही भाई हैं."

Advertisement

बलूच कार्यकर्ताओं ने मंत्री के बयान को शर्मनाक और अफसोसजनक बताते हुए कहा कि मंत्री सरकार की नाकामी और कानून व्यवस्था की लापरवाही पर पर्दा डालने की कोशिश कर रहे हैं. पिछले हफ्ते क्वेटा में दर्जनों नागरिकों और मानवाधिकार कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन कर न्याय और समान कानून व्यवस्था की मांग की.

Advertisement

एक अन्य घटना में, इस्लामाबाद में मशहूर सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर सना यूसुफ की उसके ही रिश्तेदार ने नजदीक से गोली मारकर हत्या कर दी थी. स्थानीय मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, अपर चित्राल की रहने वाली कंटेंट क्रिएटर की हत्या उसके एक पुरुष रिश्तेदार ने की, जो उससे मिलने आया था. गोली लगने के तुरंत बाद वह मौके से फरार हो गया था.

Advertisement

यह भी पढ़ें: उसने गोली चुनी... और यूं इश्क के दुश्मनों से जीत गई पाकिस्तान की वो लड़की!

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
IIT BOMBAY: Bombay के छात्र रोहित सिन्हा ने हॉस्टल की छत से कूदकर दी जान | Breaking News
Topics mentioned in this article