पाकिस्तान के विदेश मंत्री इशाक डार का बड़ा बयान, कहा- भारत-पाक के बीच सीज़फायर 18 मई तक

पाकिस्तान के विदेश मंत्री इशाक डार का एक बड़ा बयान सामने आया है. इशाक डार ने कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच सीज़फायर 18 मई तक है. उनके इस बयान से सीजफायर को लेकर नई चर्चाएं शुरू हो गई हैं.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
पाकिस्तान के विदेश मंत्री इशाक डार.

India-Pakistan Ceasefire: भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर 18 मई तक ही है. यह बयान गुरुवार को पाकिस्तान के विदेश मंत्री इशाक डार नेशनल एसेंबली में दी. न्यूज एजेंसी AFP ने इसे रिपोर्ट किया है. पाकिस्तान के विदेश मंत्री का यह बयान सामने आने के बाद भारत-पाक संघर्ष को लेकर नई चर्चाएं शुरू हो गई हैं. सवाल उठ रहे हैं कि क्या भारत-पाकिस्तान के बीच सैन्य संघर्ष फिर से शुरू होने वाला है? क्या 18 मई के बाद पाकिस्तान की ओर से फिर से ड्रोन और मिसाइल के जरिए हमले होंगे और भारत उसका जवाब देगा. क्योंकि पाकिस्तान के विदेश मंत्री जब खुद यह सीजफायर की डेडलाइन बता रहे हैं तो इसका मतलब क्या है? आइए समझते हैं कि पाकिस्तान की इस नई पैंतरेबाजी को.

AFP का वह पोस्ट- जिसमें रविवार तक सीजफायर की बात है...

यह बात सही है कि पाकिस्तान के विदेश मंत्री ने इशाक डार ने गुरुवार को सीजफायर पर यह बात कही. एएफपी ने इसे यूं ही रिपोर्ट नहीं किया है. लेकिन पाकिस्तान के विदेश मंत्री ने ऐसा क्यों कहा... इसके पीछे एक गहरी चाल है. यह चाल है भारत को बातचीत के टेबल पर लाते हुए सिंधु समझौते को शुरू कराने की

पाकिस्तान भारत पर कूटनीतिक दबाव बनाना चाहता है. इशाक डार ने पाकिस्तान की नेशनल एसेंबली में ये बयान दिया है. ताकि यह चीज चर्चा में आए.

इशाक डार ने नेशनल एसेंबली में सीजफायर पर क्या कहा

इशाक डार ने नेशनल एसेंबली में कहा,  "10 मई में दोनों देशों के बीच DGMO स्तर की बातचीत में 12 मई तक सीजफायर पर सहमति बनी. 12 मई को जो बात हुई उससे 14 मई तक सीजफायर पर सहमति बनी. 14 मई को जो बात हुई उसमें 18 मई तक सीजफायर पर सहमति बनी. उन्होंने ये भी कहा कि सैन्य स्तर पर जो सहमति बनी है वह पूर्ण सहमति तभी बनेगी जब राजनीति स्तर पर जब दोनों देशों के बीच बातचीत हो."

Advertisement

अब समझिए पाकिस्तान के इस नए पैंतरेबाजी को

दरअसल पहलगाम आतंकी हमले के बाद बीते तीन सप्ताह में भारत-पाकिस्तान के बीच जो कुछ हुआ, वह पूरी दुनिया के सामने है. लेकिन पाकिस्तान भारत के उन सख्त फैसलों से ज्यादा परेशान है, जिससे वो किसी भी समय भयंकर तबाही में पड़ सकता है. पाकिस्तान को सबसे बड़ा डर सिंधु समझौते को लेकर है. 

सीजफायर की घोषणा के बाद भी भारत से स्पष्ट कर दिया है कि सिंधु समझौता स्थगित ही रहेगा. पाकिस्तान के साथ बात होगी तो आतंकवाद और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर पर होगी. पाकिस्तान सिंधु समझौता का सस्पेंशन हटाना चाहता है. इसके लिए वह भारत को राजनीतिक बातचीत पर लाना चाहता है. 

Advertisement

सिंधु जल संधि के सस्पेंशन को हटाना चाहता है पाकिस्तान

दरअसल पाकिस्तान यह चाह रहा है कि राजनीति स्तर पर बात हो. ताकि सिंधु जल संधि स्थगित करने को लेकर वह भारत से बात कर सके. हालांकि भारत पहले ही इसके लिए ना कह चुका है. भारत पहले आतंकवाद पर पाकिस्तान की ओर से पूरा गारंटी चाहता है कि वो भविष्य में ऐसा नहीं करेगा. भारत कह चुका है कि फिलहाल डीजीएमओ स्तर की बातचीत होगी. जिसके लिए भारत ने अपनी शर्तें भी तय कर दी है.

Advertisement

भारत-पाकिस्तान वार्ता को लेकर भारत ने अपनी शर्तें पहले से तय कर दी है. भारत ने साफ कहा है कि बात होगी तो सिर्फ आतंकवाद और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) को लेकर होगी. सिंधु समझौता स्थगित ही रहेगा. इसी को लेकर पाकिस्तान सरकार की हालत पतली है.

Advertisement

यह भी पढे़ं - इंडिया हमें पूरा सपोर्ट करे हम लोग पाकिस्तान को सबक सिखाएंगे: बलोच नेता मेहरान मर्री

Featured Video Of The Day
India Pakistan Tension: पाकिस्तान के खिलाफ भारत के स्वदेशी हथियारों ने कैसे पराक्रम का परचम लहराया?