न कश्मीर मुद्दा बना, न ‘फॉल्स फ्लैग’ वाली चाल.. भारत से बचने UN सुरक्षा परिषद पहुंचे पाकिस्तान से ही पूछे गए ये कड़े सवाल

India Pakistan Tension: पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत से मिल रहे दबाव के बीच पाकिस्तान ने खुद संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की बंद कमरे में कंसल्टेशन बुलाई थी. हालांकि उसे यहां मुंह की खानी पड़ी है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ

भारत से जारी तनाव के बीच पाकिस्तान ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद का दरवाजा खटखटाया था लेकिन वहां भी उसकी दाल नहीं गली है. सोमवार, 5 मई को बंद दरवाजे के पीछे परामर्श (कंसल्टेशन) बैठक चली जहां सदस्य देशों ने पाकिस्तान से कड़े सवाल पूछे. उन्होंने पहलगाम हमले को लेकर पाकिस्तान के "फॉल्स फ्लैग" के झूठ यानी हमला भारत की तरफ से ही कराया गया था, इस दावे को स्वीकार करने से इनकार कर दिया. सुरक्षा परिषद के मौजूदा अस्थायी सदस्य, पाकिस्तान से ही सवाल किया गया कि क्या हमले के पीछे लश्कर-ए-तैयबा के शामिल होने की संभावना है. कश्मीर मुद्दे के अंतर्राष्ट्रीयकरण करने की पाकिस्तान की कोशिश भी विफल रही है, उसे भारत से बात करके द्विपक्षीय स्तर पर इसे सुलझाने की सलाह दी गई है. एनडीटीवी को यह जानकारी सुत्रों ने दी है.

पाकिस्तान ने ही अनुरोध करके बंद कमरे वाले इस "कंसल्टेशन" (विचार-विमर्श) को बुलाया था. लेकिन डेढ़ घंटे चली बैठक के बाद संयुक्त राष्ट्र की इस बॉडी ने कोई संयुक्त बयान जारी नहीं किया. परिषद की मई महीने की अध्यक्षता वर्तमान में ग्रीस के पास है.

सुत्रों ने बताया कि इस बंद दरवाजे की बैठक में पहलगाम आतंकवादी हमले की व्यापक निंदा की गई और कसूरवारों को जवाबदेह ठहराने की आवश्यकता को मान्यता दी गई. 15 सदस्यों वाली इस परिषद में से कुछ सदस्यों ने विशेष रूप से पर्यटकों को उनकी धार्मिक आस्था के आधार पर निशाना बनाने का मुद्दा उठाया. कई सदस्यों ने चिंता व्यक्त की कि पाकिस्तान मिसाइल परीक्षण करके और बार-बार परमाणु हथियारों पर बयानबाजी करके तनाव को बढ़ा रहा है. 

सबसे बड़ी बात यह है कि पाकिस्तान चाहता था कि संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में कश्मीर का मुद्दा लाकर उसका अंतर्राष्ट्रीयकरण कर सके. लेकिन पाकिस्तान के ये प्रयास भी विफल रहे हैं. उसे सुरक्षा परिषद की तरफ से भारत के साथ बैठकर अपने द्विपक्षीय रूप से मुद्दों को सुलझाने की सलाह दी गई है.

Advertisement

भारत ने बैठक के बाद क्या कहा?

सुरक्षा परिषद की इस बैठक से पहले, संयुक्त राष्ट्र में भारत के पूर्व स्थायी प्रतिनिधि सैयद अकबरुद्दीन ने न्यूज एजेंसी पीटीआई से कहा था कि ऐसी चर्चा से किसी परिणाम की उम्मीद नहीं की जा सकती है. संघर्ष का एक पक्ष (यानी पाकिस्तान) परिषद की अपनी सदस्यता का उपयोग करके परसेप्शन को आकार देना चाहता है. भारत ऐसे पाकिस्तानी प्रयासों की अनदेखी करेगा."

Advertisement

बैठक के बाद उन्होंने कहा, "अतीत की तरह आज भी पाकिस्तान की दादागीरी फिर से विफल हो गई है. जैसा कि अपेक्षित था, परिषद द्वारा कोई सार्थक प्रतिक्रिया नहीं दी गई. भारतीय कूटनीति ने सुरक्षा परिषद के हस्तक्षेप की मांग करने के पाकिस्तानी प्रयासों को एक बार फिर सफलतापूर्वक विफल कर दिया है."

Advertisement

यह भी पढ़ें: भारत से तनाव पर UN सुरक्षा परिषद में पाकिस्तान की एक नहीं चली, जानिए अंदर क्या हुआ?

Advertisement
Topics mentioned in this article