3 years ago
इस्लामाबाद:

पाकिस्तान (Pakistan) की नेशनल असेंबली के विशेष सत्र में आज नए प्रधानमंत्री (Pakistani New Prime Minister) का चुनाव गया. शहबाज शरीफ निर्विरोध पाकिस्तान के प्रधानमंत्री चुने गए, इमरान खान की पार्टी ने चुनाव का बहिष्कार किया. इससे थोड़ी देर पहले ही पाकिस्तान में नया प्रधानमंत्री चुने जाने के लिए संसद का सत्र शुरू था. इससे पहले इमरान खान (Imran Khan) ने पाकिस्तान में अपने समर्थन में रैलियां कर रहे प्रदर्शनकारियों को धन्यवाद कहा है. इमरान खान ने कहा पाकिस्तान में 'अमेरिका-समर्थित' सरकार बनने के खिलाफ प्रदर्शन करने के लिए आपका धन्यवाद. इससे पहले विपक्ष के नेता और पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (PML-N) के अध्यक्ष शहबाज शरीफ ( Pakistan Muslim League-Nawaz (PML-N) President Shahbaz Sharif) ने रविवार को खुद को प्रधानमंत्री (PM) पद के लिए नामित किया था. शहबाज शरीफ तीन बार के पूर्व प्रधानमंत्री रहे नवाज शरीफ के भाई हैं. इमरान खान को नेशनल असेंबली में अविश्वास प्रस्ताव के जरिए प्रधानमंत्री पद से हटाया गया है. अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में 174 वोट डाले गए थे.

Here are the LIVE updates on Pakistan Crisis:

Apr 11, 2022 16:53 (IST)
पाकिस्तान में शहबाज शरीफ निर्विरोध प्रधानमंत्री चुने गए, इमरान खान की पार्टी ने चुनाव का बहिष्कार किया
पाकिस्तान में शहबाज शरीफ निर्विरोध प्रधानमंत्री चुने गए, इमरान खान की पार्टी ने चुनाव का बहिष्कार किया
Apr 11, 2022 16:36 (IST)
पाकिस्तान तहरीक-ए इंसाफ के PM उम्मीदवार शाह महमूह कुरैशी ने नए प्रधानमंत्री के चयन के लिए वोटिंग का बहिष्कार किया
पाकिस्तान में नया प्रधानमंत्री चुने जाने के लिए संसद का सत्र शुरू. तहरीक-ए इंसाफ के प्रधानमंत्री कैंडीडेट शाह महमूह कुरैशी ने प्रधानमंत्री के चयन के लिए वोटिंग का बहिष्कार किया. 
Apr 11, 2022 16:28 (IST)
पाकिस्तान : PTI ने राष्ट्रीय संसद से इस्तीफा देने का किया फैसला

पाकिस्तान में नए प्रधानमंत्री के चुनाव से पहले पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) पार्टी ने संसद से इस्तीफा देने का फैसला किया है. ARY न्यूज के अनुसार इससे पहले इमरान खान ने कहा था कि वह "चोरों" के साथ सदन में नहीं बैठेंगे. 
Apr 11, 2022 16:22 (IST)
पाकिस्तान में नए प्रधानमंत्री के चयन के लिए संद का संत्र शुरू
पाकिस्तान में इमरान खान के बाद अगले प्रधानमंत्री के चयन के लिए पाकिस्तान का संसद सत्र शुरू हो चुका है. पाकिस्तान में पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष शहबाज शरीफ विपक्ष के संयुक्त मोर्चे के सबसे बड़े उम्मीदवार हैं. 
Apr 11, 2022 13:54 (IST)
इमरान खान की अध्यक्षता में PTI की मीटिंग जारी
पाकिस्तान में नया प्रधानमंत्री चुनने के लिए होने वाले संसद के नए सत्र से पहले पाकिस्तान में तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी की संसदीय पार्टी मीटिंग जारी है. रेडियो पाकिस्तान के अनुसार, यह बैठक संसद में जारी है. यह बैठक पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की अध्यक्षता में की जा रही है. 
Apr 11, 2022 12:12 (IST)
नवाज़ शरीफ ईद के बाद लौटेंगे पाकिस्तान : PML-N नेता
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ ईद के बाद अगले महीने लंदन से पाकिस्तान लौट सकते हैं. एक वरिष्ठ PML-N नेता ने यह जानकारी दी है. 

मियां जावेद लतीफ ने कहा कि PML-N प्रमुख और तीन बार के प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ की पाकिस्तान वापसी पर गठबंधन के साझेदारों से बातचीत की जाएगी. द एक्सप्रेस ट्रिब्यून ने मियां जावेद के हवाले से लिखा है कि सारे निर्णयों पर गठबंधन के नेताओं से चर्चा होगी. मई के पहले हफ्ते में ईद मनाई जाएगी.  
Advertisement
Apr 11, 2022 11:17 (IST)
इमरान खान ने प्रदर्शन कर रहे समर्थकों का दिया धन्यवाद
इमरान खान ने पाकिस्तान में अपने समर्थन में रैलियां कर रहे प्रदर्शनकारियों को धन्यवाद कहा है. इमरान खान ने कहा पाकिस्तान में 'अमेरिका-समर्थित' सरकार बनने के खिलाफ प्रदर्शन करने के लिए आपका धन्यवाद. 
Apr 11, 2022 11:12 (IST)
शहबाज शरीफ का पाकिस्तान का नया प्रधानमंत्री बनना तय
संयुक्त विपक्ष द्वारा अविश्वास प्रस्ताव के जरिए इमरान खान को सत्ता से बेदखल करने के बाद पाकिस्तान के विपक्ष के नेता शहबाज शरीफ के सोमवार को पाकिस्तान का नए प्रधानमंत्री चुने जाने की संभावना है. पाकिस्तान की नेशनल असेंबली का सत्र सोमवार को प्रधानमंत्री चुनने के लिए बुलाया जाएगा. पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज के अध्यक्ष 70 वर्षीय शरीफ और पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के उपाध्यक्ष एवं पूर्व विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने रविवार को इस पद के लिए अपने अपने नामांकन पत्र दाखिल किए. सदन के नए नेता के चुनाव की प्रक्रिया रविवार को खान को अविश्वास मत के माध्यम से पद से हटाए जाने के बाद शुरू हुई। सदन का विश्वास खोने के बाद देश के इतिहास में खान ऐसे पहले प्रधानमंत्री बन गए हैं जिन्हें अविश्वास प्रस्ताव के जरिए पद से हटाया गया है.
Advertisement
Apr 11, 2022 10:09 (IST)
पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के नेता अली मुहम्मद खान ने रविवार को दावा किया कि पीटीआई से संसद के 95 प्रतिशत लोग विधानसभा से इस्तीफा देने के खिलाफ हैं. यह बयान पूर्व सूचना मंत्री फवाद चौधरी की इस्लामाबाद में प्रेस कॉन्फ्रेंस के कुछ घंटों बाद आया है. उन्होंने कहा था कि उनकी पार्टी के सदस्य पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) के अध्यक्ष शाहबाज शरीफ के नामांकन के रूप में सोमवार को नेशनल असेंबली से इस्तीफा दे देंगे.
Apr 11, 2022 09:27 (IST)
इमरान खान के समर्थन में आए लोग
इमरान खान को सत्ता से हटाए जाने को लेकर पाकिस्तान के कई हिस्सों में रैली करके विरोध किया जा रहा है. पाकिस्तान के पंजाब प्रांत की लाल हवेली में हजारों की संख्या में लोग जमा हुए. विरोध के दौरान, भीड़ ने सेना को "चौकीदार" के रूप में संदर्भित किया और उन्हें "चोर" कहा जिन्होंने इमरान खान के जनादेश को "चोरी" किया. हालांकि, एक वायरल वीडियो में पूर्व गृह मंत्री शेख राशिद प्रदर्शनकारियों को देश की सेना के खिलाफ नारे लगाने से रोकने की कोशिश करते नजर आए. उन्होंने कहा, "नारे मत लगाओ..हम शांति से लड़ेंगे,"
Advertisement
Apr 11, 2022 09:20 (IST)
पाकिस्तान के राष्ट्रपति अल्वी नहीं देंगे इस्तीफा
पाकिस्तान के राष्ट्रपति आरिफ अल्वी इस्तीफा नहीं देंगे. इमरान खान को शनिवार देर रात अविश्वास प्रस्ताव पर मतदान के जरिए प्रधानमंत्री पद से हटा दिया गया था. 'द एक्सप्रेस ट्रिब्यून' की खबर के अनुसार, अल्वी ने पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी (पीटीआई) के नेतृत्व से सलाह मशविरा करने के बाद इस्तीफा नहीं देने का फैसला किया.

खबर के अनुसार, राष्ट्रपति को अपने संवैधानिक कर्तव्यों का निर्वहन जारी रखने की सलाह दी गई है. इसके अनुसार, यदि विपक्ष के नेतृत्व वाली नई संघीय सरकार राष्ट्रपति को हटाने के लिए संवैधानिक मार्ग अपनाती है, तो पार्टी परिस्थितियों के आधार पर निर्णय लेगी. (भाषा)
Apr 11, 2022 09:17 (IST)
हम नहीं करेंगे ‘बदले की राजनीति’: शरीफ
पाकिस्तान में संयुक्त विपक्ष की ओर से प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार शहबाज़ शरीफ ने रविवार को संकल्प लिया कि नई सरकार 'आगे बढ़ना' चाहती है और वह 'बदले की राजनीति' में शामिल नहीं होगी.

संसद के निचले सदन में दिनभर चले ड्रामे के बाद प्रधानमंत्री इमरान खान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में 174 सांसदों के मतदान के फौरन बाद नेशनल असेंबली को संबोधित करते हुए पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज के अध्यक्ष ने कहा कि कोई भी कानून और न्याय के मामलों में हस्तक्षेप नहीं करेगा और संस्थानों को मिलकर चलाया जाएगा.

पंजाब प्रांत के 70 वर्षीय पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, "मैं अतीत की कड़वाहट में नहीं जाना चाहता. हम उन्हें भूलकर आगे बढ़ना चाहते हैं. हम बदला नहीं लेंगे या नाइंसाफी नहीं करेंगे। हम लोगों को बिना वजह जेल नहीं भेजेंगे. कानून और इंसाफ अपना काम करेगा. (भाषा)

Featured Video Of The Day
Top 3 News: Maharashtra में विभागों का बंटवारा | AQI पर हालात खराब | Maha Kumbh की भव्य तैयारियां