Pakistan: PM Shehbaz के कैबिनेट विस्तार में शामिल बलूचिस्तान के 'कट्टर राष्ट्रवादी', 'राष्ट्रपति डॉ.आरिफ अल्वी भी आए साथ'

पाकिस्तान (Pakistan) के राष्ट्रपति अल्वी (President Alvi) और नए प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ (New PM Shehbaz Sharif) ने पहली बार किसी राजकीय कार्यक्रम में मंच साझा किया. अल्वी ने इससे पूर्व शहबाज के शपथ ग्रहण से एक दिन पहले तबीयत ठीक नहीं होने की शिकायत की थी और 19 अप्रैल को कैबिनेट को शपथ दिलाने के लिए भी उपलब्ध नहीं थे. दोनों अवसरों पर, सीनेट के अध्यक्ष सादिक संजारानी ने शपथ दिलाई थी. 

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Pakistan : PM Shehbaz Sharif की कैबिनेट का हुआ विस्तार

पाकिस्तान (Pakistan) के नए प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ (PM Shehbaz Sharif) के मंत्रिमंडल के पहले विस्तार में शुक्रवार को तीन कैबिनेट मंत्रियों और एक राज्य मंत्री ने शपथ ली. राष्ट्रपति डॉ. आरिफ अल्वी ने प्रधानमंत्री शरीफ की उपस्थिति में ऐवान-ए-सदर में मंत्रियों को शपथ दिलाई. यह पहला अवसर था जब अल्वी और शरीफ ने किसी राजकीय कार्यक्रम में मंच साझा किया. अल्वी ने इससे पूर्व शहबाज के शपथ ग्रहण से एक दिन पहले तबीयत ठीक नहीं होने की शिकायत की थी और 19 अप्रैल को कैबिनेट को शपथ दिलाने के लिए भी उपलब्ध नहीं थे. दोनों अवसरों पर, सीनेट के अध्यक्ष सादिक संजारानी ने शपथ दिलाई थी. 

शुक्रवार को मंत्रियों के रूप में शपथ लेने वालों में पाकिस्तान मुस्लिम लीग-कायद (पीएमएल-क्यू) के चौधरी सालिक हुसैन, बलूचिस्तान नेशनल पार्टी-मेंगल (बीएनपी-एम) के आगा हसन बलूच और पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) के जावेद लतीफ शामिल हैं. वहीं बीएनपी-एम के हाशिम नोटजई ने राज्य मंत्री के रूप में शपथ ली. मंत्रियों के प्रभार के बारे में ब्योरा तत्काल उपलब्ध नहीं हो सका है.

जहां तक ​​कैबिनेट विस्तार का सवाल है, बीएनपी-एम का शामिल होना शहबाज की जीत है क्योंकि पार्टी अशांत बलूचिस्तान प्रांत के कट्टर राष्ट्रवादियों का प्रतिनिधित्व करती है.

Advertisement

बीएनपी-एम ने चाघी जिले में सुरक्षा बलों की गोलीबारी की घटना के विरोध में कैबिनेट में शामिल होने से इनकार कर दिया था, जिसमें एक नागरिक की मौत हो गई थी.

Advertisement

नए मंत्रियों के शामिल होने के साथ ही शरीफ के नेतृत्व वाली कैबिनेट में मंत्रियों की संख्या अब 37 हो गई है। इससे पहले, यह घोषणा की गई थी कि 34 मंत्रियों और राज्य मंत्रियों ने (मंगलवार को) शपथ ली थी, लेकिन बाद में पता चला कि पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के एक सांसद मुस्तफा खोखर ने अंतिम समय में शपथ नहीं ली थी क्योंकि वह राज्य मंत्री पद दिये जाने से खुश नहीं थे.

Advertisement

नवीनतम शपथ ग्रहण प्रधानमंत्री शहबाज द्वारा राष्ट्रपति से उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी लेने के लिए मिलने के एक दिन बाद आयोजित किया गया.

Advertisement

शपथ दिलाने की अल्वी की इच्छा से पता चलता है कि देश के शीर्ष दो संवैधानिक पदों पर आसीन नेताओं के बीच संबंध सुधर रहे हैं.

अल्वी पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के कट्टर समर्थक हैं और शपथ दिलाने से इनकार करने से देश के प्रमुख के रूप में उनकी भूमिका पर सवाल खड़े हो गए. खान पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी के अध्यक्ष हैं. राष्ट्रपति अल्वी खान की पार्टी के सदस्य हैं.

Featured Video Of The Day
Maharashtra Politics: Uddhav Thackeray के 3 सांसद और 5 विधायक Eknath Shinde के संपर्क में?
Topics mentioned in this article