पाकिस्तान में रोड साइड बड़ा बम धमाका, असिस्टेंट कमिश्नर सहित 4 की मौत

पाकिस्तान के उत्तर-पश्चिमी बाजौर में बुधवार को सड़क किनारे हुए एक ब्‍लास्‍ट में सीनियर एडमिनिस्‍ट्रेटिव ऑफिसर और दो पुलिसकर्मियों समेत पांच लोगों की मौत हो गई है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
पेशावर:

पाकिस्तान के उत्तर-पश्चिमी बाजौर में बुधवार को सड़क किनारे हुए एक ब्‍लास्‍ट में सीनियर एडमिनिस्‍ट्रेटिव ऑफिसर और दो पुलिसकर्मियों समेत पांच लोगों की मौत हो गई है. पुलिस की तरफ से इस बात की पुष्टि की गई है कि यह अफगानिस्तान की सीमा से लगे देश के कबायली क्षेत्र में एक और संदिग्ध आतंकवादी हमला है. क्षेत्र के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के अनुसार, बाजौर के जिला मुख्यालय खार में मीना ग्राउंड के पास एक शीर्ष स्थानीय प्रशासक सहायक आयुक्त फैसल सुल्तान के वाहन को निशाना बनाकर विस्फोटक उपकरण (आईईडी) से विस्फोट किया गया.  

जिला पुलिस अधिकारी वकास रफीक के अनुसार नवागई के असिस्‍टेंट कमिश्‍नर के वाहन को आईईडी बम विस्फोट का निशाना बनाया गया. ब्‍लास्‍ट की वजह से चार सरकारी अधिकारी और एक नागरिक की मौत हो गई. अभी तक किसी भी संगठन ने इस ब्‍लास्‍ट की जिम्‍मेदारी नहीं ली है. लेकिन शक तहरीक-ए-तालिबान (टीटीपी) पर है. हमले में 11 लोग घायल भी हैं. घायलों का इलाज खार में जिला मुख्यालय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. टीटीपी पाकिस्‍तान के उत्तर-पश्चिमी क्षेत्रों में पुलिस और सुरक्षाकर्मियों के अलावा सरकारी अधिकारियों और नागरिकों पर हमले करता आ रहा है.  
 

Featured Video Of The Day
Muslim Votes के लिए RJD और BJP में किसका फॉर्मूला ज्यादा कारगर हो सकता है? | Bihar Politics