इस्लामाबाद में अफगानिस्तान के राजदूत की बेटी के अपहरण की कोशिश

अफगानिस्तान के विदेश मंत्रालय ने की पुष्टि, राजदूत नजीबुल्लाह अलीखेल की बेटी सिलसिला अलीखेल के अपहरण का प्रयास

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
अफगानिस्तान के पाकिस्तान में पदस्थ राजदूत नजीबुल्लाह अलीखेल.
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
घर की ओर जा रहीं सिलसिला के अपहरण की कोशिश
अपहरण की कोशिश करने वालों ने सिलसिला को पीटा
अफगानी विदेश मंत्रालय ने घटना की कड़ी निंदा की
नई दिल्ली:

अफगानिस्तान के विदेश मंत्रालय ने पाकिस्तान के इस्लामाबाद में अपने राजदूत की बेटी के अपहरण की कोशिश किए जाने की खबर की पुष्टि की है. राजदूत नजीबुल्लाह अलीखेल की बेटी सिलसिला अलीखेल को कुछ अनजान लोगों ने अगवा करने की कोशिश की. उनको अपहर्ताओं के चंगुल से छुड़ाए जाने के बाद सिलसिला अलीखेल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है.

राजदूत नजीबुल्लाह अलीखेल की बेटी सिलसिला अलीखेल के अपहरण का प्रयास तब किया गया जब वे अपने आवास की ओर जा रही थीं. उन्हें अगवा करने की कोशिश करने वालों ने उन्हें बुरी तरह पीटा. उन्हें अपहर्ताओं के चंगुल से छुड़ा लिया गया है. सिलसिला अलीखेल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज़ चल रहा है.

अफ़गानिस्तान के विदेश मंत्रालय ने इस घटना की कड़ी निंदा की है. मंत्रालय ने अपने राजनयिकों और उनके परिवारों की सुरक्षा को लेकर चिंता जताई है. उसने हमलावरों को जल्द से जल्द पकड़कर कार्रवाई करने की मांग की है.

Featured Video Of The Day
Top Headlines: BSF Soldiers Returns From Pakistan | Operation Sindoor |PM Modi | India Pakistan News