पाकिस्तान की पुलिस लाठी भांजती रह गई और हॉस्पिटल से बॉडी उठा ले गए बलूची प्रदर्शनकारी

Pakistan: बलूचिस्तान में हुए ट्रेन हाइजैक की घटना के बाद पाकिस्तान की सेना वहां से कई कथित विद्रोहियों की बॉडी लेकर क्वेटा के एक हॉस्पिटल में आई थी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
पाकिस्तान की पुलिस लाठी भांजती रह गई और हॉस्पिटल से बॉडी उठा ले गए बलूची प्रदर्शनकारी

पाकिस्तान हिंसा की आग में झूलस रहा है और सबसे अधिक असर बलूचिस्तान और खैबर पख्तूनख्वा में देखने को मिल रहा है. हाल ही में बलूचिस्तान में हुए ट्रेन हाइजैक की घटना के बाद पाकिस्तान की सेना वहां से कई कथित विद्रोहियों की बॉडी लेकर क्वेटा के एक हॉस्पिटल में आई थी. उनके बलूची रिश्तेदार मांग कर रहे थे कि उन्हें सिविल हॉस्पिटल में लाए गए शवों की पहचान करने की अनुमति दी जाए. खबर है कि विरोध-प्रदर्शन के बीच पुलिस उन्हें रोकती रह गई और रिश्तेदार हॉस्पिटल के मुर्दाघर से कई लाशें ले जाने में कामयाब रहे.

पाकिस्तान के अखबार डॉन ने रिपोर्ट छापी है कि यह स्पष्ट नहीं है कि रिश्तेदारों ने शवों की पहचान अपने लापता प्रियजनों के रूप में की है या नहीं. लेकिन हॉस्पिटल के अधिकारियों ने अखबार को बताया कि बलूच यकजेहती समिति (बीवाईसी) से जुड़े प्रदर्शनकारी जबरन मुर्दाघर में घुस गए और कम से कम पांच शव ले गए.

सोशल मीडिया पर कई ऐसे फोटो और वीडियो वायरल हो रहे हैं जिसमें कई पुरुष और महिला सिविल हॉस्पिटल में प्रदर्शन करने के लिए जमा दिख रहे हैं. कुछ वीडियो में नकाबपोश लोग कफन में बंद शवों को निकालते और उन्हें ताबूतों में रखते हुए दिख रहे हैं.
Advertisement

इस रिपोर्ट के अनुसार अधिकारियों ने दावा किया है कि जो शव ले जाए गए वे जाफर एक्सप्रेस पर हमले के बाद हॉस्पिटल लाए गए थे और वे एक पाकिस्तान आर्मी के जवाबी हमले में मारे गए विद्रोहियों के अज्ञात शव थे.

Advertisement

पुलिस ने बाद में क्वेटा के अलग-अलग इलाकों में छापे मारे. उन्हें कम से कम तीन शव बरामद करने में सफलता मिली.

Advertisement

पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए लाठीचार्ज भी किया था, जिसमें दो महिलाएं घायल हो गईं. पुलिस ने महिलाओं सहित कई लोगों को गिरफ्तार भी किया था. हालांकि मौके पर प्रदर्शनकारियों की संख्या इतनी हो गई कि पुलिस बेबस नजर आने लगी. आखिरकार कई लोग मुर्दाघर तक पहुंचने में सफल रहे और शवों को उठाकर ले गए.

Advertisement

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान में हर रोज हो रहे 9 अटैक, ‘रोग' के इलाज की जगह आपस में ही उलझे हैं पड़ोसी 

Featured Video Of The Day
India Pakistan Tension: Operation Sindoor के तहत भारत ने पाकिस्तान को कितने अंदर घुसकर मारा?
Topics mentioned in this article