पाकिस्तान घबराहट में 3 दिन में दूसरा मिसाइल टेस्ट कर चुका, 'फतह' से किया 120 KM तक मार का दावा

भारत की तरफ से पाकिस्तान को साफ सिग्नल मिल चुका है कि अब आतंक बर्दास्त नहीं किया जाएगा. ऐसे में पाकिस्तान ने 3 दिन के अंदर दूसरे मिसाइल का टेस्ट लॉन्च किया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
पाकिस्तान आर्मी के चीफ जनरल असीम मुनीर

कश्मीर के पहलगाम में हुए कायराना आतंकी हमले के बाद भारत ने साफ कर दिया है कि पाकिस्तान का इसमें पूरी तरह से हाथ है और हमले के कसूरवारों को न्याय के कटघरे तक जरूर लाया जाएगा. इसके बाद से दोनों परमाणु शक्तियों के बीच तनाव बढ़ गया है और उस बीच पाकिस्तान घबराहट में अपने मिसाइलों को टेस्ट कर रहा है.

पाकिस्तान ने सोमवार, 5 मई को 120 किलोमीटर की दूरी तक मार करने वाली फतह सीरिज की सतह से सतह पर मार करने वाली मिसाइल के सफल टेस्ट लॉन्च का दावा किया. न्यूज एजेंसी एएफपी की रिपोर्ट के अनुसार पाकिस्तान आर्मी की तरफ से यह दावा इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (ISPR) ने किया है. पिछले 3 दिन में यह दूसरा ऐसा मौका है जब पाकिस्तान ने अपने “Ex INDUS” के हिस्से के रूप में अपने मिसाइल को टेस्ट किया है.

टेस्ट लॉन्च के बाद ISPR ने कहा, “लॉन्च का उद्देश्य सैनिकों की परिचालन तैयारी सुनिश्चित करना और मिसाइल के एडवांस नेविगेशन सिस्टम और बढ़ी हुई सटीकता सहित प्रमुख तकनीकी मापदंडों को वैलिडेट करना था.”

इससे पहले शनिवार को, ISPR ने कहा कि पाकिस्तान ने 450 किमी की रेंज वाली सतह से सतह पर मार करने वाली मिसाइल अब्दाली वेपन सिस्टम का सफल टेस्ट लॉन्च किया था. पाकिस्तानी अखबार डॉन की रिपोर्ट के अनुसार पिछले साल मई में पाकिस्तान सेना ने फतह-II गाइडेड रॉकेट सिस्टम का टेस्ट लॉन्च किया था, जिसकी कथित तौर पर मारक क्षमता 400 किलोमीटर थी.

Advertisement

एक्शन मोड में भारत सरकार

यह घटनाक्रम 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव के बीच आया है, जिसमें 26 लोगों की जान चली गई, जबकि कई अन्य घायल हो गए.

Advertisement

3 मई को सूत्रों ने न्यूज एजेंसी एएनआई को बताया कि पाकिस्तान सतह से सतह पर मार करने वाली बैलिस्टिक मिसाइलों का परीक्षण करने की तैयारी कर रहा है. इसे नई दिल्ली में "उकसावे की लापरवाह कार्रवाई और भारत के खिलाफ उसके शत्रुतापूर्ण अभियान में खतरनाक वृद्धि" के रूप में माना जाएगा. सूत्रों ने यह भी कहा कि ऐसी अस्थिर परिस्थितियों में मिसाइल टेस्ट करना "भारत के साथ तनाव बढ़ाने का हताशापूर्ण प्रयास" था.

Advertisement

पहलगाम आतंकी हमले के बाद, भारत ने सीमा पार आतंकवाद के समर्थन के लिए पाकिस्तान के खिलाफ कड़े जवाबी कदम उठाए हैं. 23 अप्रैल को प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में सुरक्षा पर कैबिनेट समिति (सीसीएस) की बैठक में, भारत ने 1960 की सिंधु जल संधि को तब तक स्थगित रखने का फैसला किया जब तक कि पाकिस्तान विश्वसनीय और अपरिवर्तनीय रूप से सीमा पार आतंकवाद के लिए अपना समर्थन नहीं छोड़ देता. साथ ही अटारी चेक पोस्ट को बंद नहीं कर दिया गया है. साथ ही भारत ने पाकिस्तानी उच्चायोग के कई अधिकारियों को भी भारत छोड़ने का आदेश दे दिया.

Advertisement

केंद्र सरकार ने सार्क वीजा छूट योजना (एसवीईएस) के तहत दिए गए किसी भी वीजा को रद्द करने का भी फैसला किया और पाकिस्तान को 48 घंटों के भीतर देश छोड़ने का आदेश दिया था. साथ भारत सरकार ने भी पाकिस्तानी नागरिकों के लिए वीजा सेवाओं को तुरंत निलंबित कर दिया.

यह भी पढ़ें: भारत का ‘वाटर स्ट्राइक'! बगलिहार बांध से पानी रोका, समझिए पाकिस्तान क्यों करता रहा है विरोध

Featured Video Of The Day
MHA ने कई राज्यों को मॉक ड्रिल के निर्देश दिए | Pahalgam Terror Attack Updates
Topics mentioned in this article