पानी रोका तो सांस रोक देंगे… लश्कर आतंकी हाफिज की जुबान बोल रही पाकिस्तान सेना, भारत को दी गीदड़भभकी

पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ चौधरी ने भारत को वैसी ही गीदड़भभकी दी है, जैसी लश्कर-ए-तैयबा के आतंकवादी हाफिज सईद ने दिखाई थी.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ चौधरी और आतंकवादी हाफिज सईद

अगर पाकिस्तान सेना ही आतंकी संगठनों की बोली बोलने लगे तो इससे सिर्फ एक बात समझ आती है- दोनों एक ही थाली के चट्टे-बट्टे हैं. अब पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ चौधरी ने भारत को वैसी ही गीदड़भभकी दी है, जैसी लश्कर-ए-तैयबा के आतंकवादी हाफिज सईद ने दिखाई थी. भारत को सिंधु जल संधि को स्थगित करने के फैसले पर चेतावनी देते हुए उन्होंने कहा कि "यदि आप हमारा पानी रोकेंगे, तो हम आपकी सांसें रोक देंगे."

शरीफ चौधरी सिंधु जल संधि को तब तक स्थगित रखने के भारत के फैसले पर एक सार्वजनिक सभा में बोल रहे थे. भारत ने कहा है कि जब तक कि इस्लामाबाद आतंकवाद को समाप्त नहीं कर देता और अपनी धरती से उत्पन्न होने वाले आतंकवादी समूहों को सहायता, वित्त पोषण और समर्थन बंद नहीं कर देता, तब तक सिंधु जल संधि स्थगित ही रहेगा.

चौधरी ने कथित तौर पर पाकिस्तान की एक यूनिवर्सिटी में भाषण के दौरान यह टिप्पणी की. उनका बयान 2008 के मुंबई आतंकवादी हमलों के मास्टरमाइंड, लश्कर-ए-तैयबा के संस्थापक हाफिज सईद द्वारा इस्तेमाल की गई शत्रुतापूर्ण बयानबाजी की कॉपी है, जो भारत और अमेरिका के खिलाफ अपने भड़काऊ भाषणों के लिए जाना जाता है.

Advertisement
सोशल मीडिया एक्स पर वायरल हो रहे एक वीडियो में हाफिज सईद को ठीक वही शब्द कहते हुए सुना जा सकता है. ये बयान तब आए हैं जब भारत ने 23 अप्रैल को पहलगाम में आतंकवादी हमले में 26 लोगों की मौत के एक दिन बाद सिंधु जल संधि के कुछ हिस्सों को निलंबित कर दिया था.

1960 में हस्ताक्षरित और वर्ल्ड बैंक की मध्यस्थता वाली संधि, दोनों देशों के बीच सिंधु नदी और उसकी सहायक नदियों के बंटवारे को नियंत्रित करती है.

Advertisement

इस बीच, नई दिल्ली ने बार-बार कहा है कि "खून और पानी एक साथ नहीं बह सकते; बातचीत और आतंक एक साथ नहीं चल सकते". यह सीमा पार आतंकवाद के लिए पाकिस्तान के कथित समर्थन पर भारत के सख्त रुख का संकेत देता है.

Advertisement

सिंधु का पानी रोकना इस्लामाबाद के खिलाफ उठाए गए भारत के जवाबी कदमों का एक हिस्सा था. सबसे बड़ा एक्शन 7 मई को लिया गया जब भारत ने "ऑपरेशन सिन्दूर" चलाया, जिसमें पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में नौ आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया गया था.

Advertisement

दूसरी तरफ भारत के विदेश मंत्रालय (MEA) ने गुरुवार को घोषणा की कि पाकिस्तान के साथ भविष्य की कोई भी बातचीत पूरी तरह से जम्मू-कश्मीर में अवैध रूप से कब्जे वाले भारतीय क्षेत्र को खाली कराने पर केंद्रित होगी. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जयसवाल ने दृढ़ता से कहा कि "आतंकवाद और बातचीत एक साथ नहीं हो सकती". कश्मीर मुद्दे पर भारत के रुख को स्पष्ट करते हुए, जयसवाल ने रेखांकित किया, "कोई भी द्विपक्षीय चर्चा केवल पाकिस्तान द्वारा अवैध रूप से कब्जा किए गए भारतीय क्षेत्र को खाली करने पर होगी."

निलंबित सिंधु जल संधि (IWT) पर बोलते हुए, जयसवाल ने पुष्टि की कि जब तक पाकिस्तान आतंकवाद का समर्थन बंद करने के लिए विश्वसनीय और अपरिवर्तनीय कदम नहीं उठाता, तब तक समझौता स्थगित रहेगा.

यह भी पढ़ें: बांग्लादेश में किसी भी वक्त गिरेगी अंतरिम सरकार? जानें यूनुस इस्तीफा देने को मजूबर क्यों दिख रहे

Featured Video Of The Day
Rahul Gandhi on Operation Sindoor: क्या पाकिस्तान को पहले से पता था? | Sawaal India Ka | India-Pak
Topics mentioned in this article