इमरान पर हुए हमले की पाकिस्तानी सेना ने की निंदा, जल्द ठीक होने की मांगी दुआ

इंटर-सर्विस पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) के अनुसार सेना ने श्री इमरान खान और घटना में घायल हुए सभी लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने के लिए प्रार्थना की है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
पीटीआई के स्वागत शिविर के पास श्री खान पर गोलियां चलने के बाद अराजकता फैल गयी थी. ( File Photo)
इस्लामाबाद:

पाकिस्तान (Pakistan) की सेना ने पूर्व प्रधानमंत्री और पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के अध्यक्ष इमरान खान पर हुए हमले की कड़ी निंदा की है. इंटर-सर्विस पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) के अनुसार सेना ने श्री इमरान खान और घटना में घायल हुए सभी लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने के लिए प्रार्थना की है.  प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ, विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो-जरदारी, पीएमएल-एन सुप्रीमो नवाज शरीफ, पीपीपी के सह-अध्यक्ष आसिफ जरदारी, पीएमएल-एन की उपाध्यक्ष मरियम नवाज समेत कई राजनेताओं ने इस घटना की कड़ी शब्दों में निंदा की. 

जियो न्यूज के मुताबिक गुरुवार शाम करीब चार बजकर 25 मिनट पर गुजरांवाला के अल्लाहवाला चौक पर पीटीआई के स्वागत शिविर के पास श्री खान पर गोलियां चलने के बाद अराजकता फैल गयी. श्री खान के पैर में गोली लगी.
पुलिस के अनुसार श्री खान पर गोली चलाने वाले संदिग्ध को गिरफ्तार कर लिया गया है.

देखें यह वीडियो भी:-  इमरान  खान की रैली में गोलीबारी 

Featured Video Of The Day
UP By Elections: Karhal में यादव बनाव यादव की जंग, BJP या Samajwadi Party में से जीत किसकी ? UP News