यह घटना पेशावर से 35 किलोमीटर दक्षिण पश्चिम में दर्रा आदम खेल कस्बे में हुई. (प्रतीकात्मक तस्वीर)
उत्तर पश्चिमी पाकिस्तान में एक कोयला खदान के ढह जाने के कारण तीन कोयला खनिकों की मौत हो गई है और चार अन्य घायल हो गए हैं. पुलिस द्वारा इसकी जानकारी दी गई है. यह घटना मंगलवार को पेशावर से 35 किलोमीटर दक्षिण-पश्चिम में स्थित दर्रा आदम खेल कस्बे में हुई.
उन्होंने बताया कि खनिक खैबर पख्तूनख्वा (केपीके) प्रांत के शांगला जिले के रहने वाले थे. आपातकालीन प्रतिक्रिया दल तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे, जहां उन्होंने तीनों मृत खनिकों के शवों को निकालने में कामयाबी हासिल की. चार घायल श्रमिकों को तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया.
घटना पर दुख व्यक्त करते हुए केपीके के मुख्यमंत्री अली अमीन गंदापुर ने पीड़ित परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की और घायल खनिकों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना की.
Featured Video Of The Day
Sports Top 10: MS Dhoni फिर बन सकते हैं कप्तान, Japrit Bumrah की वापसी जल्द ! | Hardik Pandya | IPL