इस्लामाबाद: पाकिस्तान का निर्वाचन आयोग (ईसीपी) अगले आम चुनाव के लिए 28 जनवरी 2024 की तारीख तय करने पर विचार कर रहा है. शुक्रवार को एक मीडिया रिपोर्ट में यह जानकारी दी गयी. पाकिस्तान के प्रमुख मीडिया संगठन ‘जियो न्यूज' ने सूत्रों के हवाले से आम चुनाव के लिए 28 जनवरी 2024 की तारीख तय किये जाने की जानकारी दी है. उसने सूत्रों के हवाले से कहा, ‘‘आगामी चुनावों के लिए अपनी तैयारी शुरू करने वाले निर्वाचन आयोग के अगले दो दिनों के भीतर पाकिस्तान के सर्वोच्च न्यायालय को लिखित रूप में इस बाबत अवगत कराने की उम्मीद है.'
समय पर चुनाव के मामले में आयोग की प्रतिक्रिया मांगे जाने के बाद ईसीपी शीर्ष अदालत को अवगत कराने के लिए तैयार है. यह घटनाक्रम पाकिस्तान चुनाव आयोग (ईसीपी) के उस बयान के एक दिन बाद आया है, जिसमें उसने आश्वस्त करने की कोशिश की थी कि जनवरी 2024 के आखिरी सप्ताह में होने वाले आम चुनाव को स्थगित करने का कोई सवाल ही नहीं है.
ईसीपी का बयान राष्ट्रपति आरिफ अल्वी द्वारा नकदी संकट से जूझ रहे देश में चुनाव के समय पर संदेह व्यक्त करने के बाद आया है. एक समाचार चैनल के साथ एक साक्षात्कार में, अल्वी ने कहा कि उन्हें अगले साल जनवरी में चुनाव होते नहीं दिख रहा है और उन्होंने इसके लिए ईसीपी को पत्र लिखने सहित कई 'प्रयास' किए हैं.
ईसीपी ने पहले कहा था कि चुनाव जनवरी के आखिरी सप्ताह में होंगे, लेकिन राजनीतिक दलों की मांग के बावजूद उसने सटीक तारीख बताने से इनकार कर दिया.
हमास की सुरंगों को बंद करने के लिए इजरायल ने तैयार किया सीक्रेट हथियार, जानें क्या है स्पंज बम?
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)