भारत के एक्शन से दहशत में पाकिस्तान, अब ISI चीफ असीम मलिक को दी ये नई जिम्मेदारी

असीम मलिक को नया एनएसए बनाए जाने को लेकर ऐसा माना जा रहा है कि पाकिस्तान ने ये फैसला भारत के निर्णायक प्रतिक्रिया के मद्देनजर ही लिया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

भारत की तैयारी से सहमा पाकिस्तान, बनाया नया एनएसए

पहलगाम आतंकी हमले के बाद से भारतीय सेना ने पाकिस्तान की टेंशन बढ़ा दी है. यही वजह है कि भारत की सैन्य तैयारी से पाकिस्तान पूरी तरह से घबराया हुआ है. उसकी इसी घबराहट का नतीजा है कि उसने अब अपने ISI के चीफ लेफ्टिनेंट जनरल मोहम्मद असीम मलिक को एनएसए का अतिरिक्त प्रभार सौंपने का फैसला किया है. पाकिस्तानी मीडिया के अनुसार असीम मलिक को ये जिम्मेदारी अतिरिक्त प्रभार के तौर पर दी गई है. 

ऐसा माना जा रहा है कि पहलगाम आतंकी हमले को लेकर भारत की निर्णायक प्रतिक्रिया के मद्देनजर ही पाकिस्तान ने ये बड़ा फैसला किया है. पहलगाम हमले के बाद से ही भारत के मजबूत और स्पष्ट रुख ने पाकिस्तान की नींद उड़ा दी है. वो लगातार इस हमले के बाद से बैकफुट पर दिख रहा है. जहां एक तरफ भारत से उसे करारा जवाब मिलने का डर सता रहा है वहीं दूसरी तरफ इस हमले के बाद से ही अंतरराष्ट्रीय बिरादरी में भी उसकी काफी किरकिरी हो रही है. 

आपको बता दें कि सीमा पर पाकिस्तान बाज नहीं आ रहा और लगातार सीजफायर का उल्लंघन कर रहा है. पाकिस्तानी सेना ने बिना किसी उकसावे के लगातार सातवें दिन सीजफायर का उल्लंघन किया. कश्मीर के कुपवाड़ा, उरी और जम्मू के अखनूर सेक्टर में नियंत्रण रेखा (LoC) पर पाक आर्मी ने स्मॉल आर्म्स से फायरिंग की. भारतीय सेना ने इसका माकूल जवाब दिया. पहलगाम के आतंकी हमले को लेकर भारत जिस तरह के सख्त कदम उठा रहा है, उससे पाकिस्तान बौखलाया हुआ है.

Advertisement

28-29-30 अप्रैल को भी पाकिस्तान ने की फायरिंग

पाकिस्तानी सेना द्वारा यहां नियंत्रण रेखा के उस पार से गोलीबारी की गई है. इससे पहले सेना के मुताबिक 28-29-30 अप्रैल को पाकिस्तानी सेना ने कुपवाड़ा और बारामुला जिलों के साथ-साथ अखनूर सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पार से बिना उकसावे के छोटे हथियारों से गोलीबारी की. भारतीय सेना ने इस उकसावे का जवाब संतुलित और प्रभावी तरीके से दिया. वहीं 27-28 अप्रैल की रात को भी पाकिस्तान की सेना ने नियंत्रण रेखा के पार से गोलाबारी की थी.

Advertisement