ये मानवता के दुश्मन… शेख हसीना ने की पहलगाम आतंकी हमले की निंदा, चरमपंथी ताकतों पर बताया स्टैंड 

Pahalgam Kashmir Terrorist Attack: तख्तापलट के बाद बांग्लादेश से भागने को मजबूर पूर्व प्रधान मंत्री शेख हसीना ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले की निंदा की है जिसमें 26 लोग मारे गए और कई अन्य घायल हो गए.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
शेख हसीन ने की पहलगाम आतंकी हमले की निंदा

तख्तापलट के बाद बांग्लादेश से भागने को मजबूर पूर्व प्रधान मंत्री शेख हसीना ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले की निंदा की है जिसमें 26 लोग मारे गए और कई अन्य घायल हो गए. बांग्लादेश अवामी लीग की अध्यक्ष, शेख हसीना ने इस कायराना हमले के पीड़ितों के लिए गहरा दुख और शोक व्यक्त किया और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की. अपनी पार्टी की वेबसाइट पर पोस्ट किए गए एक बयान में, शेख हसीना ने कहा कि आतंकवादी मानवता की प्रगति को रोकना चाहते हैं, उन्हें "मानव सभ्यता के घृणित दुश्मन" कहा है.

उन्होंने कहा, "हम दुनिया भर में मानवीय राजनीतिक मूल्यों के लिए अटूट समर्थन देते हैं. कश्मीर में आतंकवादी हमला मानवीय दुनिया के निर्माण के लिए एक गंभीर खतरा है और मानव सभ्यता के दिल पर गहरा घाव है. बांग्लादेश अवामी लीग इन चरमपंथी ताकतों के खिलाफ वैश्विक संघर्ष में पूरा समर्थन देना जारी रखेगी. हम मांग करते हैं कि ऐसे बर्बर हमलों के लिए जिम्मेदार लोगों को न्याय के कटघरे में लाया जाए."

शेख हसीना पिछले साल अगस्त में छात्रों के कई हफ्तों के विरोध प्रदर्शन के बाद बांग्लादेश से भाग कर भारत आ गई थीं. उन्होंने अपने बयान में कहा कि बांग्लादेश अवामी लीग आतंकवाद और उग्रवाद के प्रति शून्य सहिष्णुता की नीति पर कायम है.

उन्होंने कहा, "हमारी प्रतिबद्धता लोगों के बीच एकजुटता को बढ़ावा देकर एक मानवीय समाज, राज्य और दुनिया का निर्माण करने में है. हम स्पष्ट रूप से और दृढ़ता से आतंकवाद के ऐसे कृत्यों की निंदा करते हैं."

वहीं बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के मुखिया, प्रोफेसर मुहम्मद यूनुस ने हमले के बाद घंटों तक चुप्पी रखी. हालांकि जैसे-जैसे वक्त बिता, उनकी आलोचना हुई और आखिरकार बुधवार शाम को जाकर उन्होंने पहलगाम में आतंकवादी हमले की निंदा की. उन्होंने अपने आधिकारिक फेसबुक पेज पर एक पोस्ट में लिखा, "प्लीज कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले से हुई जानमाल की हानि पर मेरी गहरी संवेदना स्वीकार करें... हम इस जघन्य कृत्य की कड़ी निंदा करते हैं. मैं आतंकवाद के खिलाफ बांग्लादेश के दृढ़ रुख की पुष्टि करता हूं."

यह भी पढ़ें: पहलगाम आतंकी हमले से पाकिस्तान-हमास का कनेक्शन आया सामने? अटैक का तरीका एक, PoK में मीटिंग...

Featured Video Of The Day
Babri Masjid Controversy: बाबरी का 'प्रयोग', साजिश या संयोग? Humayun Kabir | West Bengal | Top News