कश्मीर के पहलगाम आतंकी हमले के बाद साजिशकर्ता देश को छोड़कर लगभग पूरा विश्व भारत के साथ खड़ा है. दूसरी तरफ पाकिस्तान की सरकार और वहां के तमाम न्यूज चैनल इस कायराना हमले में खुद को डिफेंड करने और भारत विरोधी प्रोपेगेंडा फैलाने में लगे हुए हैं. भारत सरकार ने इन पाकिस्तानी न्यूज चैनलों पर एक्शन लेते हुए डॉन न्यूज, जिओ न्यूज, ARY न्यूज, समा न्यूज जैसे 16 यूट्यूब चैनलों को बैन कर दिया है. हालांकि इस बीच पश्चिमी देशों के भी कई ऐसे अखबार हैं जिनके पहलगाम आतंकी हमले के पक्षपातपूर्ण कवरेज पर भारत ने कड़ी आपत्ति जताई है.
बीबीसी
ब्रिटिश अखबार- बीबीसी की कवरेज पर भारत सरकार ने सोमवार, 28 अप्रैल को कड़ी आपत्ति जताई. "Pakistan suspends visas for Indians after deadly Kashmir attack" (कश्मीर में घातक हमले के बाद पाकिस्तान ने भारतीयों के लिए वीजा निलंबित कर दिया) टाइटल के साथ छापे एक आर्टिकल में, बीबीसी ने आतंकवादी हमले को "मिलिटेंट/ उग्रवादी हमला" बताया.
कई सोशल मीडिया यूजर्स ने बताया कि टाइटल इस तरह लिखा गया है जैसे "भारत ने ही पर्यटकों को मार डाला है". सूत्रों ने बताया कि विदेश मंत्रालय के विदेश प्रचार विभाग ने कहा है कि आतंकी हमले पर रिपोर्टिंग के संबंध में बीबीसी के भारत प्रमुख जैकी मार्टिन को देश की "मजबूत भावनाओं" से अवगत करा दिया गया है. बीबीसी पर आतंकियों को उग्रवादी बताने के लिए एक औपचारिक पत्र भी भेजा गया है. सूत्रों ने कहा कि सरकार बीबीसी की रिपोर्टिंग पर नजर रखेगी.
न्यूयॉर्क टाइम्स
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए कायराना आतंकवादी हमले पर की गई रिपोर्टिंग के लिए अमेरिकी सरकार ने ही न्यूयॉर्क टाइम्स की खिंचाई की है. न्यूयॉर्क टाइम्स ने अपने रिपोर्ट में इसे आतंकी हमला न कहकर इसे “मिलिटेंट” अटैक बताया था. अमेरिकी सरकार की विदेश मामलों की समिति ने सोशल मीडिया पर सार्वजनिक रूप से न्यूयॉर्क टाइम्स के आर्टिकल की आलोचना की और इसे "वास्तविकता से दूर" बताया. NYT की हेडलाइन में लिखा था, 'कश्मीर में मिलिटेंट (उग्रवादी) ने कम से कम 24 पर्यटकों को मार गिराया.'
अमेरिकी सरकार ने कहा, "यह एक आतंकवादी हमला था, स्पष्ट और सरल," उन्होंने कहा, "चाहे वह भारत हो या इजरायल, जब आतंकवाद की बात आती है, तो NYT वास्तविकता से दूर हो जाता है." पोस्ट में NYT की ओर से किए गए सुधार के साथ एक तस्वीर भी शेयर की गई, जिसमें कहा गया, "अरे, NYT, हमने इसे आपके लिए ठीक कर दिया है."