भारत के पड़ोसी देश बांग्लादेश ने कश्मीर के पहलगाम में हुए कायराना आतंकी हमले की निंदा की है. बांग्लादेश के विदेश मंत्रालय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म, X पर एक पोस्ट में लिखा है, "बांग्लादेश जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा करता है, जिसकी वजह से निर्दोष लोगों की जान चली गई है. साथ ही पीड़ितों के परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता है. बांग्लादेश आतंकवाद के खिलाफ वैश्विक लड़ाई के प्रति अपनी अटूट प्रतिबद्धता दोहराता है."
कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार, 22 अप्रैल को पर्यटकों को निशाना बनाकर किए गए आतंकी हमले में कम से कम 26 मासूम लोगों ने अपनी जान गंवा दी है. बांग्लादेश की तरफ से यह शोक संदेश उस माहौल में आया है जब तख्तापलट के बाद अंतरिम सरकार के नेतृत्व में भारत से उसके रिश्ते एक हद तक तल्ख दिख रहे हैं. भारत के पक्ष में मानी जाने वालीं शेख हसीना की सरकार गिर चुकी है और उन्होंने खुद भारत में शरण ले रखी है. अभी अराजक दिख रहे बांग्लादेश की अंतरिम सरकार को नोबेल पुरस्कार विजेता मुहम्मद यूनुस चला रहे हैं. वो जिस तरह बांग्लादेश पर भारत के एहसानों को दरकिनार कर चीर प्रतिद्वंदी चीन और पाकिस्तान की ओर हाथ बढ़ाते दिख रहे हैं. पीएम मोदी ने मुहम्मद यूनुस से 4 अप्रैल को बैंकॉक में बिम्सटेक शिखर सम्मेलन के दौरान द्विपक्षीय वार्ता की थी.