गिनी में फुटबॉल मैच के दौरान फैंस की आपस में झड़प, 100 से अधिक लोगों की मौत

गिनी के दूसरे सबसे बड़े शहर एन'ज़ेरेकोर में एक फुटबॉल मैच के दौरान फैंस के बीच झड़प में दर्जनों लोग मारे गए.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
गिनी:

पश्चिमी अफ्रीकी के देश गिनी में एक फुटबॉल मैच के दौरान बड़ा हादसा हुआ है. यहां फैंस की आपस में झड़प हो गई, जिसमें 100 से ज्‍यादा लोगों की मौत हो गई है. स्‍थानीय अस्पताल के सूत्रों ने इस नरसंहार के बारे में एएफपी को बताया कि रविवार को गिनी के दूसरे सबसे बड़े शहर एन'ज़ेरेकोर में एक फुटबॉल मैच के दौरान फैंस के बीच झड़प में दर्जनों लोग मारे गए. एक डॉक्टर ने नाम न छापने की शर्त पर कहा, "अस्पताल में जहां तक ​​नजर जा रही है, वहां तक ​​शवों की कतार लगी हुई है. अन्य शव गलियारे में फर्श पर पड़े हैं. मुर्दाघर भरा हुआ है.' 

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो, जिसे एएफपी तुरंत सत्यापित करने में असमर्थ है, में मैच के बाहर सड़क पर झड़प के दृश्य और जमीन पर पड़े कई शव दिखाई दे रहे है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, गुस्साए प्रदर्शनकारियों ने एन'ज़ेरेकोरे पुलिस स्टेशन में भी तोड़फोड़ की और आग लगा दी. 

एक प्रत्‍यक्षदर्शी ने बताया, "यह सब रेफरी के विवादित फैसले से शुरू हुआ. फिर प्रशंसकों ने पिच पर हमला कर दिया." स्थानीय मीडिया ने कहा कि यह मैच गिनी के जुंटा नेता ममादी डौंबौया के सम्मान में आयोजित एक टूर्नामेंट का हिस्सा था, जिन्होंने 2021 के तख्तापलट में सत्ता पर कब्जा कर लिया और खुद को राष्ट्रपति के रूप में स्थापित कर लिया.

Featured Video Of The Day
Rahul Gandhi VS EC: Opposition के ‘वोट चोरी’ के आरोपों में दम या महज सियासी सिगूफा? | Congress | BJP
Topics mentioned in this article