भारत के एयर स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान में क्या हो रहा? स्कूल बंद,स्टॉक मार्केट लहूलुहान

India air strike on Pakistan: पहलगाम आतंकवादी हमले के जवाब में भारत ने पाकिस्तान और पीओके में आतंकियों के नौ ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की है. इसमें 70 से अधिक आतंकवादी मारे गए.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

India air strike on Pakistan: भारत ने एयर स्ट्राइक के बाद मुरिदके में तैनात पाकिस्तानी रेंजर

India air strike on Pakistan: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकवादी हमले के जवाब में भारत ने पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) में आतंकियों के नौ ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की, जिसमें 70 से अधिक आतंकवादी मारे गए. ये एयर स्ट्राइक नौ लक्षित स्थानों- मुजफ्फराबाद, कोटली, बहावलपुर, रावलकोट, चकस्वरी, भीमबर, नीलम घाटी, झेलम और चकवाल में किए गए. इन हमलों में 60 से अधिक आतंकवादी घायल हो गए. 'ऑपरेशन सिंदूर' के बारे में सरकार ने बुधवार सुबह मीडिया ब्रीफिंग में बताया कि ये कार्रवाई नपी-तुली और गैर-उत्तेजित प्रकृति की, आनुपातिक और जिम्मेदाराना थी, जो पाकिस्तान द्वारा सीमा पार आतंकवाद और भारत पर हमलों के निरंतर समर्थन के खिलाफ थी.

चलिए आपको बताते हैं कि भारत के एयर स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान में क्या कुछ हो रहा है:

  1. भारत के एयर सट्राइक से बनी स्थिति का विश्लेषण करने के लिए इस्लामाबाद में पाकिस्तान की राष्ट्रीय सुरक्षा समिति की बैठक हुई. प्रधान मंत्री शहबाज शरीफ ने बैठक की अध्यक्षता की, जिसमें ज्वाइंट चीफ ऑफ स्टाफ कमेटी के अध्यक्ष जनरल साहिर शमशाद और तीनो सेना के प्रमुख शामिल थे.
  2. एयर स्ट्राइक के होते ही लाहौर और कराची एयरपोर्ट से सभी फ्लाइट्स की उड़ानों को रोक दिया गया था. जीयो न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार 8 घंटे की रोक के बाद कुछ फ्लाइट्स को उड़ान की अनुमति दी गई.
  3. इस्लामाबाद के डिप्टी कमिश्नर ने घोषणा की कि पाकिस्तान की इस राजधानी में सभी सरकारी और निजी शैक्षणिक संस्थान बंद रहेंगे. 
  4. इंटरमीडिएट और माध्यमिक शिक्षा बोर्ड लाहौर ने घोषणा की है कि इंटरमीडिएट और मैट्रिक के लिए आज होने वाली परीक्षा आगे के लिए टाल दी गई है. 
  5. जिला प्रशासन ने रावलपिंडी में सभी सार्वजनिक और निजी शैक्षणिक संस्थानों को बंद करने की घोषणा की है. 
  6. पूरे रावलपिंडी और व्यापक पंजाब राज्य में सार्वजनिक अस्पतालों को हाई अलर्ट पर रखा गया है. पूरे प्रांत में सभी जिला और प्रांतीय निगरानी निकायों में आपातकाल लागू कर दिया गया है.
  7. भारत के एयर स्ट्राइक की धमक पाकिस्तान के शेयर मार्केट पर भी देखने को मिली. पाकिस्तान स्टॉक एक्सचेंज (पीएसएक्स) ने इंट्राडे कारोबार में 6,500 अंक तक की गिरावट देखी. सुबह 9:30 बजे बाजार खुलने पर बेंचमार्क KSE-100 इंडेक्स पिछले दिन से 6,560.82 अंक या 5.78 प्रतिशत की गिरावट के साथ खुला.
  8. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने पुष्टि की है कि पाकिस्तान सुपर लीग 10 के मैच योजना के अनुसार जारी रहेंगे. इस्लामाबाद यूनाइटेड आज रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में क्वेटा ग्लैडियेटर्स से भिड़ेगी.
  9. साउथ कोरिया, ताइवान, मलेशिया और थाइलैंड की एयरलाइंस ने पाकिस्तान के उपर से गुजरने वाले या वहां जाने वाली कई फ्लाइट्स को या तो डाइवर्ट कर दिया है या फिर कैंसिल कर दिया है.
  10. खैबर पख्तूनख्वा सरकार ने आपातकालीन तैयारियों के उपाय के रूप में एक व्यापक एडवाइजरी जारी की है. जिला प्रशासन को स्कूलों, सामुदायिक हॉल और मस्जिदों सहित सेल्टर प्वाइंट की पहचान करने और उन्हें तैयार करने का निर्देश दिया. उन्हें अन्य एहतियाती उपायों के अलावा राहत किटों का स्टॉक रखने का भी निर्देश दिया गया है.

यह भी पढ़ें: अगर गुस्ताखी की तो... एक्सपर्ट बता रहे अब क्या कर सकता है पाकिस्तान?