पाकिस्तान से पूछिए... ऑपरेशन सिंदूर के दौरान F-16 विमान मार गिराए जाने पर बोला अमेरिका

पाकिस्‍तान की एयरफोर्स (PFA) एफ-16 को ऑपरेट करती है और इनकी पूरी जानकारी अमेरिका के पास है. इन जेट्स की 24 घंटे मदद के लिए टेक्निकल सपोर्ट टीम पाकिस्‍तान में रहती है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • अमेरिका ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तानी F-16 विमानों के नुकसान पर सवालों का जवाब देने से इनकार किया है.
  • ऑपरेशन सिंदूर भारत-पाकिस्तान के बीच 7 मई से 10 मई तक 88 घंटे चला था और इसमें वायुसेना की भूमिका थी.
  • पाकिस्तान में अमेरिकी टेक्निकल सपोर्ट टीम 24 घंटे F-16 विमानों की देखरेख और रखरखाव के लिए तैनात रहती है.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
वॉशिंगटन:

अमेरिकी सरकार ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तानी वायुसेना के पास मौजूद F-16 लड़ाकू विमानों के नुकसान से जुड़े सवालों का जवाब देने से इनकार कर दिया है. यह ऑपरेशन 7 मई से 10 मई के बीच भारत और पाकिस्तान के बीच 88 घंटे तक चला था.  NDTV को दिए एक बयान में, अमेरिकी विदेश विभाग ने कहा है, 'हम आपसे कहेंगे कि आप पाकिस्तान सरकार से उसके F-16 विमानों पर बात करें.'

पाकिस्‍तान में है एक टीम 

पाकिस्‍तान की एयरफोर्स (PFA) एफ-16 को ऑपरेट करती है और इनकी पूरी जानकारी अमेरिका के पास है. इन जेट्स की 24 घंटे मदद के लिए टेक्निकल सपोर्ट टीम पाकिस्‍तान में रहती है. यह टीम 24 घंटे इन जेट्स पर नजर रखती है. पाकिस्‍तान और अमेरिका के बीच हुए एक खास समझौते के तहत इस टीम को तैनात किया जाता है. इन समझौतों के तहत पाकिस्तान के F-16 जेट्स का प्रयोग युद्ध में उपयोग किया जा सकेगा. यही वह वजह है जो अमेरिका को अपनी एक टीम पाकिस्‍तान में तैनात करने के लिए मजबूर करती है. 

क्‍या हुआ था बालाकोट के बाद 

इस वजह से ही पीएफए को अपने F-16 के रखरखाव और उन्‍हें ऑपरेट करने के लिए अमेरिकी मदद मिलती है. ये टेक्निकल टीमें कॉन्‍ट्रैक्‍ट के तहत पाकिस्तान के सभी F-16 विमानों की स्थिति के बारे में हर समय पूरी जानकारी रखती हैं. पाकिस्तान के पास इस समय करीब 75 F-16 फाइटर जेट्स हैं. साल 2019 बालाकोट एयर स्‍ट्राइक के बाद जब अगले दिन जम्‍मू में डॉग फाइट हुई थी तो उस समय विंग कमांडर अभिनंदन ने अपने मिग-21 से एफ-16 को ढेर कर दिया था. उसके बाद अमेरिका ने तुरंत F-16 पर बयान दिया था. लेकिन अब पाक के नुकसान पर अमेरिका ने चुप्‍पी साध ली है. 

2019 में कहा था कुछ और 

साल 2019 में अमेरिकी विदेश विभाग ने जो बयान दिया था, नया घटनाक्रम उससे एकदम अलग है. अमेरिकी सरकारी सूत्रों ने साल 2019 में फॉरेन पॉलिसी मैगजीन को भारत के बालाकोट आतंकी ठिकाने पर हवाई हमले के बाद हुए घटनाक्रम पर बयान दिया था. उस समय पूछे गए सवालों के जवाब में उन्होंने कहा, 'स्थिति की प्रत्यक्ष जानकारी रखने वाले दो सीनियर अमेरिकी रक्षा अधिकारियों ने फॉरेन पॉलिसी को बताया कि अमेरिकी कर्मियों ने हाल ही में इस्लामाबाद के एफ-16 विमानों की गिनती की और पाया कि कोई भी विमान गायब नहीं था.'  यह सफाई भारत की ओर से उस समय कम से कम एक पाकिस्तानी वायुसेना के एफ-16 को मार गिराए जाने के दावे के बाद आया था.  

क्‍या बताया IAF चीफ ने 

भारत मानता है कि 7 मई से 10 मई के बीच ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तानी वायुसेना ने कई F-16 लड़ाकू विमान खो दिए थे. ये जेट्स या तो जमीन पर भारतीय वायुसेना के हमलों के खत्‍म हो गए या फिर हवा में. मई में हुए इस ऑपरेशन के तीन महीने बाद हाल ही में भारतीय वायुसेना प्रमुख ने कहा, 'शाहबाज जैकबाबाद हवाई अड्डा उन प्रमुख हवाई अड्डों में से एक था जिन पर हमला किया गया था. यहां एक F-16 हैंगर है.' उन्होंने आगे कहा, 'हैंगर का आधा हिस्सा नष्ट हो गया है और मुझे यकीन है कि अंदर कुछ जेट्स थे जो खत्‍म हो गए हैं.' 

Featured Video Of The Day
Fatehpur Maqbara: हमारी हालत के लिए सिर्फ हिंदूवादी संगठन ही नहीं, सपा भी.. क्या बोला मुस्लिम समाज?