अमेरिका में वन बिग ब्यूटीफुल बिल पास, जानिए कैसे ट्रंप हुए इससे मजबूत

इस विधेयक को पारित कराने के लिए ट्रंप को काफी मशक्कत करनी पड़ी. इस विधेयक के लिए जीओपी नेताओं को रात भर काम करना पड़ा और ट्रंप ने व्यक्तिगत रूप से पर्याप्त वोट हासिल करने के लिए होल्डआउट पर दबाव भी डाला.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का 'वन बिग ब्यूटीफुल बिल' बृहस्पतिवार रात को संसद से पास हुआ.
  • यह बिल हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव्स में 218-214 के मतों से पारित हुआ है.
  • ट्रंप ने कहा, यह विधेयक अमेरिकी अर्थव्यवस्था को रॉकेट जहाज की तरह बढ़ावा देगा.
  • बिल के पास होने से ट्रंप की कई प्रमुख नीतियों को कानूनी ताकत मिलेगी.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का सबसे चहेता बिल पास हो गया है. वही बिल जिसके लिए उनकी एलन मस्क से बात बिगड़ गई. इस बिल का नाम है ‘वन बिग ब्यूटीफुल बिल'. यह बृहस्पतिवार देर रात पास हो गया. ट्रंप के इस महत्वाकांक्षी विधेयक को देश की संसद से अंतिम मंजूरी मिल गई है. ‘वन बिग ब्यूटीफुल बिल' हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव्स से 218-214 के अंतर से पास हो गया है. 218 सांसदों ने बिल का समर्थन किया. वहीं 214 सांसदों ने इस विधेयक के खिलाफ वोट डाले. सदन ने जैसे ही इस टैक्स विधेयक को अंतिम मंजूरी दी, बिल को हस्ताक्षर के लिए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के पास भेज दिया गया. इस बिल का पास होना ट्रंप के दूसरे कार्यकाल की बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है.

ट्रंप ने बिल पास होने पर क्या कहा

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बृहस्पतिवार को कांग्रेस द्वारा अपने प्रमुख कर और व्यय विधेयक के पारित होने की सराहना करते हुए कहा कि यह अमेरिकी अर्थव्यवस्था को "रॉकेट जहाज" की तरह बढ़ावा देगा. अमेरिका के 250वें जन्मदिन के जश्न की शुरुआत करने के लिए आयोवा में एक रैली के लिए जाते समय ट्रंप ने संवाददाताओं से कहा, "यह इस देश को रॉकेट जहाज में बदल देगा." उन्होंने इसे "अपनी तरह का अब तक का सबसे बड़ा हस्ताक्षरित विधेयक" बताया.

Advertisement

ट्रंप को बिल पास होने से क्या फायदा होगा

इस विधेयक को सीनेट और हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव्स से पारित होने के बाद अब राष्ट्रपति के साइन के लिए भेज दिया गया है. विधेयक पर मतदान के दौरान दो रिपब्लिकन सांसदों ने पार्टी लाइन से हटकर डेमोक्रेट्स के पक्ष में मतदान किया. इस बिल के पास होने से ट्रंप की कई प्रमुख नीतियों को कानूनी ताकत मिल गई, जिनमें मास डिपोर्टेशन (बड़ी संख्या में प्रवासियों को वापस भेजना), सेना और बॉर्डर सिक्योरिटी पर ज्यादा खर्च, और पहले कार्यकाल की टैक्स छूट को आगे बढ़ाना शामिल हैं. विधेयक के पारित होने के बाद व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट ने पत्रकारों से बात करते हुए बताया कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप शुक्रवार (4 जुलाई) शाम 5 बजे अपने बड़े कर छूट और व्यय कटौती विधेयक पर साइन करने की योजना बना रहे हैं.

Advertisement

अमेरिका का बढ़ सकता है कर्ज

अमेरिकी संसद में चर्चा के दौरान करीब 800 से ज्यादा पेज के इस भारी-भरकम बिल पर विस्तृत चर्चा हुई. न्यूयॉर्क के डेमोक्रेट नेता हकीम जेफ्रीस ने विधेयक के विरोध में करीब आठ घंटे से ज्यादा समय तक भाषण दिया. इस विधेयक को पारित कराने के लिए ट्रंप को काफी मशक्कत करनी पड़ी. इस विधेयक के लिए जीओपी नेताओं को रात भर काम करना पड़ा और ट्रंप ने व्यक्तिगत रूप से पर्याप्त वोट हासिल करने के लिए होल्डआउट पर दबाव भी डाला.

Advertisement

राष्ट्रपति ट्रंप ने ‘वन बिग ब्यूटीफुल बिल' (ओबीबीबी) में अपने नीतिगत एजेंडे और अभियान के वादों को एक साथ समाहित किया है. हालांकि, इससे संघीय घाटे में और वृद्धि होने और पहले से ही बढ़ते अमेरिकी ऋण में और इजाफा होने की आशंका है. ओबीबीबी के प्रतिकूल राजकोषीय (सरकारी बजट से संबंधित) प्रभाव और इसके व्यापक आर्थिक प्रभावों को लेकर कई चिंताएं भी उपजी हैं. इस विधेयक के लागू होने से एक ओर कर कटौती होगी और दूसरी ओर खर्च में बढ़ोतरी की जाएगी. इससे अमेरिकी सरकार की वित्त स्थिति खराब हो सकती है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025 से पहले Prashant Kishor को Pappu Yadav ने दे डाली ये चुनौती | Bihar News
Topics mentioned in this article