पेरिस:
फ्रांस में ओमिक्रॉन, कोरोना वायरस का प्रमुख वैरिएंट बन गया है और यहां पिछले कुछ दिनों में संक्रमण के मामलों में काफी तेजी देखी गई है. देश की स्वास्थ्य एजेंसी ने यह जानकारी दी. इसके मुताबिक, इस सप्ताह की शुरुआत में फ्रांस में किए गए 62.4 फीसदी टेस्ट में, ओमिक्रॉन वेरिएंट की पुष्टि हुई है जबकि इसकी तुलना में पिछले सप्ताह यह केवल 15 फीसदी था.
Featured Video Of The Day
Pashupati Paras Exclusive: Chirag Paswan के चाचा Pashupati Paras ने बताया क्यों छोड़ा NDA? | Bihar