North Korea: परमाणु हथियारों पर बनाया ये ख़तरनाक Plan, Kim Jong Un ने किया खुलासा

उत्तर कोरिया (North Korea) पर उसके परमाणु हथियार (Nuclear Weapon) कार्यक्रम की वजह से अंतरराष्ट्रीय प्रतिबंध (International Sanctions) लगाए गए हैं और इसे ख़त्म करने के लिए किम जॉन्ग उन (Kim Jong Un) के साथ बातचीत विफल रही है.  

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
North Korea और भी तेज गति से बढ़ाएगा परमाणु हथियार

उत्तर कोरिया (North Korea) के नेता किम जॉन्ग उन (Kim Jong Un) ने कहा है कि वो देश के परमाणु हथियारों (Nuclear Weapons) को और भी तेजी से मजबूत करेंगे और विकसित करेंगे. किम जॉन्ग उन ने प्यांगयांग (Pyongyang) में मिलिट्री परेड के दौरान यह बात कही. उन्होंने कहा, "हम सबसे तेज गति से देश की परमाणु शक्ति को मजबूत करना और उसे विकसित करना जारी रखेंगे." कोरियन सेंट्रल न्यूज़ एजेंसी ने यह बताया.  

 KCNA के अनुसार, किम ने सोमवार देर से कोरियन पीपल्स रिवोल्यूशन आर्मी के 90वें स्थापना दिवस पर किम इल सुंग स्क्वायर पर भाषण दिया.  

उत्तर कोरिया पर उसके परमाणु हथियार कार्यक्रम की वजह से अंतरराष्ट्रीय प्रतिबंध लगाए गए हैं और इसे ख़त्म करने के लिए किम जॉन्ग उन के साथ बातचीत विफल रही है.  

किम ने सोमवार को कहा कि देश का परमाणु कार्यक्रम "देश की राष्ट्रीय ताकत का एक प्रतीक है."

उन्होंने कहा, सभी तरह की राजनैतिक और सैन्य परिस्थितियों से निपटने के लिए हम भविष्य में अपनी परमाणु ताकत को सबसे तेज गति से बढ़ाएंगे."

साथ ही किम ने यह भी कहा कि देश के परमाणु हथियारों की प्रमुख भूमिका बचाव की है लेकिन अगर उत्तर कोरिया का मूल हितों पर हमला होता है तो उन्हें तैनात किया जा सकता है.

उत्तर कोरिया में सैन्य परेड उसकी सैन्य ताकत के प्रदर्शन का बड़ा ज़रिया होती है जहां "मॉन्सटर"  Hwasong-17 ICBM  और हाइपरसोनिक और सबमरीन से लॉन्च होने वाली बैलिस्टिक मिसाइलों का प्रदर्शन किया गया.  
 

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
BREAKING: Sheikh Hasina की वापसी को लेकर Bangladesh Government ने भारत सरकार को भेजी चिट्ठी
Topics mentioned in this article