नॉर्थ कोरिया को मिला AI से लैस सुसाइड ड्रोन, रूस ने की किम जोंग की मदद? जानिए क्यों है खास

नॉर्थ कोरिया के तानाशाह शासक किम जोंग उन को नए आत्मघाती ड्रोनों का निरीक्षण करते हुए देखा गया है, जिनके बारे में नॉर्थ कोरिया की मीडिया का कहना है कि वे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) से लैस हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नॉर्थ कोरिया के लीडर किम जोंग नए सुसाइड ड्रोन का निरीक्षण करते हुए

नॉर्थ कोरिया का हथियार प्रेम किसी से छिपा नहीं है. वहां के तानाशाह शासक किम जोंग उन ने इस देश को न सिर्फ न्यूक्लियर हथियार से लैस किया है बल्कि आए दिन एक से बढ़कर एक नए अटैक हथियार का टेस्ट खुद अपने सामने करवाते हैं. अब किम जोंग उन को नए आत्मघाती ड्रोनों का निरीक्षण करते हुए देखा गया है, जिनके बारे में नॉर्थ कोरिया की मीडिया का कहना है कि वे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) से लैस हैं.

नए प्रकार के ड्रोन "जमीन और समुद्र पर विभिन्न रणनीतिक लक्ष्यों और दुश्मन सैनिकों की गतिविधियों पर नजर रखने और निगरानी करने" में सक्षम हैं.

यहां की आधिकारिक कोरियन सेंट्रल न्यूज एजेंसी (KCNA) द्वारा जारी की गई तस्वीरों में किम एक रनवे पर अधिकारियों के साथ एक ड्रोन का निरीक्षण करते दिख रहे हैं. KCNA का दावा है कि किम को ये घातक हथियार पसंद आए हैं और उन्होंने इसके उत्पादन के विस्तार की योजना पर सहमती जताई है.

नॉर्थ कोरिया ने शुरू में अगस्त 2024 में ऐसे ड्रोन के अस्तित्व का खुलासा किया था - जिसे लोटरिंग मूनिशन के रूप में भी जाना जाता है. यह अपने अंदर लगे विस्फोटक के साथ टारगेट पर गिरता है और सुसाइड बॉम्बर जैसे खुद फटकर आगे वाले को तबाह कर देता है. उस समय, केसीएनए ने कहा था कि प्योंगयांग हथियारों में "आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस लगाने" की दिशा में "सक्रिय रूप से" काम करेगा.

रूस ने की मदद?

बीबीसी वर्ल्ड में छपी एक रिपोर्ट के अनुसार एक्सपर्स्ट्स ने कहा है कि इस टेक्नोलॉजी के विकास में संभवतः रूस ने सहायता की है. ध्यान रहे कि नॉर्थ कोरिया ने हाल ही में यूक्रेन में मास्को के युद्ध में मदद करने के लिए अपने सैनिकों को भेजकर समर्थन किया है. 

ड्रोन के अलावा, किम जोंग ने देश का पहला पूर्व चेतावनी देने वाला हवाई विमान (airborne early-warning aircraft) भी सबसे सामने दिखाया. एक कमर्शियल फ्लाइट से अधिक मिलते-जुलते, ये विमान युद्ध क्षेत्र का हवाई ओवरव्यू देने के लिए रडार का उपयोग करते हैं. साउथ कोरिया के अधिकारियों ने कहा कि प्योंगयांग का पूर्व चेतावनी देने वाला हवाई विमान कितना प्रभावी है, इसका मूल्यांकन करने में अधिक समय लगेगा.
 

Featured Video Of The Day
Ram Rahim News: राम रहीम को मिली 21 दिन की फरलो, लेने पहुंची Honeypreet Insan | Breaking News
Topics mentioned in this article