यूक्रेन वार के लिए नॉर्थ कोरिया ने रूस को हथियारों के 1000 कंटेनर दिए: अमेरिका

व्हाइट हाउस ने कहा, ''रूस को यह सैन्य उपकरण उपलब्ध कराने के लिए हम (उत्तर कोरिया) की निंदा करते हैं.''

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
अमेरिका की ओर से जारी की गई यह तस्वीर में कथित तौर पर उत्तर कोरिया से रूस को सैन्य उपकरणों का हस्तांतरण दर्शाती है.
वाशिंगटन:

व्हाइट हाउस ने शुक्रवार को कहा कि उत्तर कोरिया ने यूक्रेन में उपयोग के लिए हाल के हफ्तों में रूस को सैन्य उपकरणों और हथियारों के 1000 से अधिक कंटेनर दिए हैं.

व्हाइट हाउस के राष्ट्रीय सुरक्षा प्रवक्ता जॉन किर्बी ने कहा, "रूस को यह सैन्य उपकरण उपलब्ध कराने के लिए हम (उत्तर कोरिया) की निंदा करते हैं."

उन्होंने कहा कि, "हम रूस को किसी भी अतिरिक्त (उत्तर कोरियाई) हथियार शिपमेंट की निगरानी करना जारी रखेंगे."

Featured Video Of The Day
Welcome To Afghanistan: American Hostages Or Tourists? Taliban के Viral Tourism Video ने उड़ाए होश!
Topics mentioned in this article