डोनाल्ड ट्रंप की सुरक्षा में बड़ी चूक
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की सुरक्षा में एक बड़ी चूक का मामला सामने आया है. मामला न्यू जर्सी का है, जहां राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप छुट्टियां मनाने पहुंचे थे. इसी दौरान एक नागरिक विमान प्रतिबंधित एयर स्पेस में घुस गया. हालांकि, बाद में उत्तरी अमेरिकी एयरोस्पेस डिफेंस कमांड यानी NORAD ने इस विमान को रोक दिया.
NORAD ने इस बड़ी चूक को लेकर एक बयान भी जारी किया है. इस बयान में कहा गया है कि राष्ट्रपति की सुरक्षआ में लगे फाइटर जेट ने 2:40 बजे ET से ठीक पहले एक अस्थायी उड़ान प्रतिबंध (TFR) क्षेत्र में उड़ान भरी. नागरिक विमान के पायलट का ध्यान आकर्षित करने के लिए एक मानक "हेडबट" पैंतरेबाज़ी का उपयोग करने के बाद विमान को सुरक्षित रूप से क्षेत्र से बाहर निकाल दिया गया.
Featured Video Of The Day
Bihar Elections First Phase Voting: मतदान के लिए जनता में कितना उत्साह ? | Begusarai | Raghopur














