Nobel Prize 2022: Chemistry के एक ख़ास रिएक्शन से इन तीन वैज्ञानिकों ने पाया रसायनशास्त्र का नोबेल पुरस्कार

2022 Nobel Prize in Chemistry: अमेरिका और डेनमार्क के इन तीन वैज्ञानिकों ने रसायन शास्त्र की अधिक फंक्शनल फॉर्म की नींव रखी है.

विज्ञापन
Read Time: 14 mins

The 2022 #NobelPrize . बरटॉज़ी ( Carolyn Bertozzi), मेल्डाल (Morten Meldal) और शार्पलैस (Barry Sharpless) को 2022 का रसायनशास्त्र का नोबेल पुरस्कार मिला है. यह पुरस्कार बैरी शार्पलैस और मोर्टेन मेलडेल को फाउंडेशन फॉर्म ऑफ कैमिस्ट्री, क्लिक कैमिस्ट्री (click chemistry)  के लिए दिया गया जिसमें मॉलीक्यूल के बिल्डिंग ब्लॉक एक साथ और जल्दबाजी में जुड़ जाते हैं. अमेरिका और डेनमार्क के इन तीन वैज्ञानिकों ने रसायन शास्त्र की अधिक फंक्शनल फॉर्म की नींव रखी है. अमेरिकी वैज्ञानिक कैरोलिन बरतोज़ी और बैरी शार्पलैस ने डेनमार्क को मॉर्टन मेल्डल के साथ यह सम्मान जीता है. यह पुरस्कार उन्हें क्लिक कैमिस्ट्री और बायोऑर्तोगोनल कैमिस्ट्री (bioorthogonal chemistry) के लिए दिया गया. 

नोबेल पुरस्कार घोषित करने वाली कमिटी के अनुसार, यह एक ऐसा रिएक्शन है जिसने रसायन शास्त्र को बदल दिया है.

Advertisement

एक खास बात यह है कि 81 साल के शार्पलैस 2001 में भी कैमिस्ट्री के लिए नोबल पुरस्कार जीत चुके हैं. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
NDTV NRI PUNJAB SPECIAL INTERVIEW: Trump के आने से अमेरिकी पंजाबी कितने खुश? जानें