पुतिन ने कहा, यूक्रेन पर हमला करने के अलावा रूस की रक्षा के लिए 'कोई और रास्ता नहीं'

पुतिन की यह टिप्पणी ऐसे समय आई है जब पश्चिमी देश रूस पर प्रतिबंधों को और कड़ा करने की बात कह रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
पश्चिमी देश रूस पर प्रतिबंधों को और कड़ा करने की बात कह रहे हैं
मॉस्को:

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) के यूक्रेन पर हमला करने के बाद दुनियाभर में खलबली मच गई है. कहा जा रहा है कि विवाद को समय रहते नहीं संभाला गया तो यह भीषण संकट में तब्दील हो सकता है. इस बीच, रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने गुरुवार रात को रूस की सैन्य कार्रवाई पर कहा, रूस की रक्षा के लिए यूक्रेन पर हमला करने के अलावा 'कोई और रास्ता नहीं' था.

पुतिन की यह टिप्पणी ऐसे समय आई है जब पश्चिमी देश रूस पर प्रतिबंधों को और कड़ा करने की बात कह रहे हैं.

पुतिन ने कहा कि उनके पास यूक्रेन के खिलाफ एक विशेष सैन्य अभियान का आदेश देने के अलावा और कोई विकल्प नहीं है. उन्होंने कहा कि सुरक्षा स्थिति को बदलने के लिए रूस के पिछले सभी प्रयास नाकाफी साबित हुए हैं.

रूसी नेता ने व्यापार प्रतिनिधियों के साथ एक टेलीविज़न बैठक के दौरान कहा, "हमारे पास आगे बढ़ने का कोई अन्य तरीका नहीं था."

दोनों देशों के नेताओं ने सहमति व्यक्त की है कि उनके अधिकारी और राजनयिक दल सामयिक हित के मुद्दों पर नियमित संपर्क बनाए रखेंगे.

पुतिन ने यह भी कहा कि रूस वैश्विक अर्थव्यवस्था का हिस्सा बना रहना चाहता है और उसकी वर्ल्ड इकोनॉमी को नुकसान पहुंचाने की कोई योजना नहीं है. 

Advertisement

पुतिन ने यूक्रेन पर हमला करने के लिए सेना को आदेश देने के बाद बैठक में बताया, "रूस विश्व अर्थव्यवस्था का हिस्सा बना हुआ है."

उन्होंने कहा, "हम उस विश्व आर्थिक व्यवस्था को नुकसान नहीं पहुंचाने जा रहे हैं, जिसका हम हिस्सा हैं." उन्होंने यह भी कहा कि वह यह भी नहीं चाहते हैं कि रूस को अंतरराष्ट्रीय आर्थिक समुदाय से बाहर रखा जाए. 

Advertisement

पुतिन ने कहा, "मुझे ऐसा लगता है कि हमारे साझेदारों को इसे समझना चाहिए और हमें इस प्रणाली से बाहर निकालने का काम नहीं करना चाहिए."

इससे पहले, अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने चेतावनी देते हुए कहा, "इस हमले से होने वाली मौतों और विनाश के लिए अकेले रूस जिम्मेदार है." 

Advertisement

वीडियो: "यूक्रेन में फंसे हुए भारतीय छात्रों को सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया" : राजदूत ने कहा

Featured Video Of The Day
IND vs PAK Match: Sahibzada Farhan के Celebration पर मचा बवाल, PCB लेगा Action? | Syed Suhail
Topics mentioned in this article